
कहा, दिल्ली सरकार ने 2015 में 35 वस्तुओं पर टैक्स सारे 12.5% से घटाकर 5% किया, 2019 में राजस्व 30 हजार करोड़ से बढ़कर 65 हजार करोड़ पर पहुंचा
पंजाब में भी आप की सरकार बनने पर टैक्स दरों में करेंगे कटौती, टैक्स कम होने से महंगाई भी कम होगी और व्यापार भी बढ़ेगा – सौरभ भारद्वाज
कहा, व्यापार को बढ़ावा देने के लिए आप की सरकार भ्रष्टाचार और इंस्पेक्टरी राज को जड़ से करेगी खत्म
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने नवांशहर के व्यापारियों और कारोबारियों से की मुलाकात, सुनी समस्याएं
नवांशहर, 30 दिसंबर 2021
आम आदमी पार्टी(आप) के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार द्वारा 2015 में कई वस्तुओं के टैक्स दर कम करने का हवाला देते हुए दावा किया कि अगर सरकार की नीयत साफ हो तो टैक्स दर कम करने से सरकार का राजस्व घटता नहीं बल्कि बढ़ता है। उन्होंने कहा “2015-16 के बजट में दिल्ली सरकार ने 35 वस्तुओं की टैक्स दर को 12.5% से घटाकर 5% कर दिया था। चार साल बाद 2019-20 में टैक्स वसूली 2015 की तुलना में दोगुना से ज्यादा हो गया। 2015-16 में दिल्ली सरकार का राजस्व 30 हजार करोड़ था। 2019-20 में बढ़कर 65000 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।”
और पढ़ें :-एतिहासिक जीत के लिए चंडीगढ़ वासियों का दिल से जताया शुक्रिया, चंडीगढ़ वासियों का भरोसा टूटने नहीं देंगे-अरविंद केजरीवाल
गुरुवार को आप नेता सौरभ भारद्वाज नवांशहर व आसपास के व्यापारियों व कारोबारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी एवं समाधान के लिए सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि टैक्स दर कम होने से टैक्स की चोरी खत्म होगी और सरकार के पास पहले से ज्यादा टैक्स इकट्ठा होगी। राजस्व बढ़ने से सरकार विकास कार्यों पर ज्यादा खर्च करेगी और लोगों को अच्छी सुविधाएं मुहैया कराएगी। इससे महंगाई भी कम होगी और व्यापार भी बढ़ेगा। व्यापार बढ़ने से रोजगार भी बढ़ेगा। भारद्वाज ने पंजाब के व्यापारियों से वादा किया कि 2022 में आप की सरकार बनने पर वर्तमान टैक्स दरों में कटौती की जाएगी और व्यापारियों की सभी समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा।
व्यापारियों की समस्याओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, सभी व्यापारियों के लिए सबसे प्रमुख समस्या इंस्पेक्टरी राज है। अफसर और नेता मिलकर व्यापार में हिस्सा लेते हैं। रिश्वत और दलाली वसूलते हैं। 2015 में जब आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार बनी तो वहां के भी व्यापारी नेताओं और अफसरों से परेशान रहते थे। व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने पहला बजट पेश करते समय ही घोषणा की कि आज के बाद कोई भी इंस्पेक्टर और अफसर दिल्ली के किसी भी फैक्ट्री, इंडस्ट्री और दुकान में नहीं जाएगा। उस घोषणा के बाद व्यापारियों की बहुत सारी समस्याएं खुद-ब-खुद खत्म हो गई। भारद्वाज ने वादा किया कि पंजाब में भी उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही भ्रष्टाचार और इंस्पेक्टरी राज को पूरी तरह खत्म किया जाएगा।
आप नेताओं की पंजाब के व्यापारियों व कारोबारियों के साथ लगातार हो रही मीटिंग का मकसद समझाते हुए भारद्वाज ने कहा, “बेरोजगारी को दूर भगाने के लिए उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देना जरूरी है। जितने ज्यादा उद्योग बढ़ेंगे, रोजगार भी उतना ही ज्यादा बढ़ेगा। इसी सोच के साथ आम आदमी पार्टी ने पंजाब के व्यापारियों और कारोबारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं और सुझाव जानने का फैसला किया। 2022 चुनाव के अपने घोषणा पत्र में आम आदमी पार्टी व्यापारियों के समस्याओं का जिक्र करेगी और समाधान का उपाय निकालागी। दिल्ली में भी हमने ‘दिल्ली डायलॉग’ के नाम से व्यापारियों के साथ संवाद कार्यक्रम किया था, जिससे दिल्ली के दुकानदारों और व्यापारियों को काफी फायदा हुआ।” उन्होंने पंजाब के लोगों से बदलाव के लिए एक बार आम आदमी पार्टी को मौका देने की अपील की और कहा, एक बार आप की सरकार बनाएं। हम आपको निराश नहीं करेंगे।

English





