IICDEM-2026: ECI holds Bilateral Meetings with Heads of 32 EMBs

चंडीगढ़, 22 जनवरी 2026

भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार, जिनके साथ निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी भी उपस्थित थे, ने आज यहां लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन पर इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस (आईआईसीडीईएम) 2026 के अवसर पर 32 चुनाव प्रबंधन संस्थाओं (ईएमबी) के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।

इन द्विपक्षीय बैठकों के दौरान विश्व स्तर पर चुनाव अनुभवों, सर्वाेत्तम अभ्यासों और नवीन पहलों पर खुली चर्चा की गई। इन मुलाकातों का उद्देश्य चुनाव प्रबंधन में भारत की लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को और मजबूत करना तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकतांत्रिक सहयोग को प्रोत्साहित करना था।

विचार-विमर्श के दौरान भारत की ओर से ईएमबी को उनके घरेलू कानूनी ढांचे के अनुसार अपने संबंधित देशों में ईसीआई-नेट जैसा तकनीकी प्लेटफॉर्म विकसित करने में सहयोग की पेशकश की गई। भारत ने इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम) के माध्यम से ईएमबी के चुनाव अधिकारियों को प्रशिक्षण सहायता प्रदान करने की भी पेशकश की।

ईसीआई-नेट डिजिटल प्लेटफॉर्म की प्रशंसा करते हुए कई ईएमबी ने अपने देशों में चुनाव प्रक्रियाओं की दक्षता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता को बढ़ाने के लिए समान तकनीकी समाधान अपनाने हेतु भारत के साथ सहयोग में गहरी रुचि दिखाई।

इन द्विपक्षीय बैठकों ने लोकतंत्र और चुनाव शासन के भविष्य पर उच्च-स्तरीय वैश्विक संवाद के लिए उपयुक्त माहौल स्थापित किया। ये बैठकें अंतरराष्ट्रीय आईडीईए की अध्यक्षता के लिए भारत के मुख्य थीम – ‘समावेशी, शांतिपूर्ण और टिकाऊ समाज के लिए लोकतंत्र’ को और मजबूती से आगे बढ़ाएंगी।

ये द्विपक्षीय बैठकें मॉरीशस, मैक्सिको, इंडोनेशिया, पुर्तगाल, पेरू, फिलीपींस, दक्षिण अफ्रीका, ट्यूनीशिया, नामीबिया, मंगोलिया, उरुग्वे, एस्टोनिया, बोत्सवाना, कैमरून, भूटान, यूनाइटेड किंगडम, चेक गणराज्य, अल्बानिया, गुआना, उज्बेकिस्तान, फिजी, मालदीव, संयुक्त राज्य अमेरिका, जाम्बिया, जॉर्जिया, किर्गिस्तान, सूरीनाम, सेशेल्स, श्रीलंका, कजाकिस्तान, नाइजीरिया और आयरलैंड की चुनाव प्रबंधन संस्थाओं के साथ की गईं।

चुनाव प्रबंधन संस्थाओं के शेष प्रमुखों के साथ बैठकें कल 23 जनवरी को होंगी।