कैप्टन अपने चुनाव वायदों मुताबिक बुढ़ापा, अपाहिज और बेसहारा बच्चों को 2500 रुपये पैंशन तुरंत लागू करें – आप

Punjab Chief Minister Captain Amrinder Singh

गरीबों को दस-दस हजार रुपये नगद मदद दी जाए – लाल चंद कटरूचक


मनरेगा कर्मियों के बकाया तुरंत जारी किए जाएं व दिहाड़ी भी कम से कम 600 रपुये की जाए

चंडीगढ़, 17 मई , 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के एससी विंग के राज्य अध्यक्ष लाल चंद कटरूचक ने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मांग की है कि गरीब परिवारों को दस-दस हजार रुपये की आर्थिक मदद दे और साथ ही मनरेगा कर्मियों को 600 रुपये दिहाड़ी दी जाए। उन्होंने ने कहा कि कैप्टन सरकार अपने चुनाव वायदों के मुताबिक बुजुर्ग लोगों, विधवा महिलाओं, अपाहिज व बेसहारा बच्चों को एलान की गई 2500 रपुये पैंशन तुरंत लागू करे।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से भेजे मांग पत्र में आप नेता लाल चंद कटरूचक ने कहा कि पंजाब में कोरोना महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है। पंजाब सरकार के इस महामारी से लड़ने में नाकाम साबित होने के कारण और प्राइवेट अस्पतालों में महिंगे इलाज करवाने में असमर्थ गरीब लोग मौत के मूंह की तरफ धकेले जा रहे हैं और वह ऑक्सीजन की कमी के कारण तड़प-तड़प कर मर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए इन हालात के कराण मंदी में गुजर रहे पंजाब के सभी गरीबों की जरूरतों पूरी की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र के माध्यम से लाल चंद कटरूकक ने मांग की कि पंजाब में रहते सभी गरीब परिवारों को दो माह के लिए रसोई में इस्तेमाल होने वाली सभी जरूरी चीजों को दिया जाए और संबिधत परिवारों को एक-एक गैस सिलंडर भी मुफ्त में दिया जाए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते काम-धंधे बंद हो गए हैं। इस लिए ग्रामीण व शहरी गरीबों को दस-दस हजार रुपये की नगद मदद दी जाए। इसके साथ ही मनरेगा कर्मियों की दिहाड़ियों के बकाया भी तुरंत जारी किए जाएं और साथ ही उनकी दिहाड़ी भी कम से कम से 600 रुपये की जाए।
लाल चंद कटरूचक ने सरकारी अस्पतालों को चुस्त-दुरुस्त करने की मांग करते हुए कहा कि डॉक्टरों, नर्सों और अन्य हैल्थ वर्क्स और मशीनरी का प्रबंध उक्त अस्पतालों में किया जाए। कोरोना के साथ लड़ने के पुख्ता प्रबंध किए जाएं और सभी को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाए।