दवाओं की अधिक कीमतों के कारण जनता की लूट का समाधान ढूँढने के लिए पंजाब विधान सभा में अहम विचार-विमर्श 21 फरवरी को

KULTAR SINGH SANDHWAN
KULTAR SINGH SANDHWAN
विधान सभा स्पीकर द्वारा बुलाई मीटिंग में शामिल होंगे मंत्री, विधायक, माहिर और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि

चंडीगढ़, 19 फरवरी 2023

पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने आज बताया कि दवाओं की अधिक कीमतों के कारण जनता की हो रही लूट का स्थायी समाधान ढूँढने के लिए पंजाब विधान सभा में कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों और माहिरें की अहम मीटिंग 21 फरवरी को बुलाई गई है।

और पढ़ें – मीत हेयर ने पेरिस ओलंपिक्स की तैयारी के लिए अकशदीप सिंह को सौंपा 5 लाख रुपए का चैक

उन्होंने बताया कि जनता को पेश विभिन्न मामलों सम्बन्धी विचार-विमर्श की लड़ी के अंतर्गत इस ज्वलंत मसले पर यह विचार-चर्चा की जाएगी क्योंकि यह आम धारणा है कि दवाओं की उच्च एम.आर.पी. पर बिक्री के कारण जनता की लूट हो रही है और दवाएँ गरीबों की पहुँच से बाहर होती जा रही हैं, इसलिए लोक हित से जुड़ी इस समस्या का समाधान ढूँढना समय की मुख्य ज़रूरत है।

उन्होंने कहा कि जनता और सरकार के दरमियान कड़ी के तौर पर काम करते विधायक साहिबान को इस मामले सम्बन्धी जागरूक करने और इसके पुख़्ता हल के लिए योग्य कदम उठाने के मद्देनज़र यह मीटिंग बुलाई गई है ताकि विधायक इस लोक हित के मुद्दे पर सदन के अंदर सार्थक बहस कर सकें और जनता का सही मार्गदर्शन कर सकें।

मीटिंग में कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के इलावा स्वास्थ्य माहिर और विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे।