कांग्रेस सरकार ने पांच साल में युवाओं को ना तो बेरोजगारी भत्ता दिया और ना ही एंप्लॉयमेंट ब्यूरो खोले: हरपाल सिंह चीमा

Harpal Singh Cheema
'ਆਪ' ਦੇ ਹੱਕ ਵਿੱਚ ਫ਼ਤਵਾ ਜਾਰੀ ਕਰ ਚੁੱਕੇ ਹਨ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਲੋਕ, 10 ਮਾਰਚ ਨੂੰ ਐਲਾਨ ਹੋਣਾ ਬਾਕੀ: ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਚੀਮਾ
2017 के चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बेरोजगारों को 2500 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का किया था वादा : हरपाल सिंह चीमा
कांग्रेस सरकार हर बेरोजगार युवा की 1 लाख 50 हजा़र  की देनदार, वोट मांगते समय देना पड़ेगा जवाब: मीत हेयर
‘आप’ की सरकार युवाओं को सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्र में रोजगार देने के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए धन, प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराएगी

 

चंडीगढ़, 1 फरवरी 2022

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के वरिष्ठ नेता और विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा और यूथ विंग पंजाब के अध्यक्ष और विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी वादे के अनुसार सुबह के बेरोजगार नौजवानों को ना तो 2500 रुपये महीना बेरोजगारी भत्ते का भुगतान नहीं किया और न ही जिला स्तर पर रोजगार ब्यूरो (रोजगार कार्यालय) खोले गए।  उन्होंने वादा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर राज्य के बेरोजगार युवाओं को सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराया जाएगा और स्वरोजगार शुरू करने के लिए पैसा, प्रशिक्षण और संसाधन मुहैया कराए जाएंगे।

और पढ़ें :-पूर्व मंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता जगमोहन सिंह कंग ‘आप’ में शामिल

मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय से जारी एक बयान में हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में जारी ‘चुनाव घोषणापत्र’ जारी कर सुबे के बेरोजगार नौजवानों को 2500 प्रति महीना बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। पर सरकार बनाने के बाद कांग्रेस पार्टी और कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने वादे से मुकर गए, क्योंकि कांग्रेस सरकार ने राज्य में हर महीने लाखों बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी लाभ प्रदान करने के लिए कोई योजना शुरू नहीं की थी।  उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी वादे के मुताबिक एक बेरोजगार युवक को 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया होता तो हर बेरोजगार युवा को 5 साल में 1 लाख 50 हजा़र रुपये का आर्थिक लाभ मिलता।

विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर  ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सुबे के हर बेरोजगार की 1 लाख 50 हजा़र रुपए की देनदार है, क्योंकि कांग्रेस ने किसी भी बेरोजगार नौजवान को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया। मीत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को वोटें मांगते समय पंजाब के युवाओं के आगे जवाब देना होगा कि उन्होंने बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं दिया?
चीमा ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राज्य में बेरोजगार युवाओं की पहचान करने और उन्हें बेरोजगारी लाभ, रोजगार और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए  ‘रोजगार ब्यूरो’ स्थापित करने का वादा किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के दो मुख्यमंत्री (कैप्टन अमरिंदर सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी) रहे लेकिन किसी ने भी राज्य में ना  रोजगार ब्यूरो खोले, ना बेरोजगारों के नाम दर्ज किए और न ही बेरोजगारों को प्रति माह 2500 रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया गया। इसके बजाय, सरकार ने कर्मचारियों की कमी के कारण पहले से चल रहे जिला स्तरीय रोजगार कार्यालयों को बंद कर दिया गया।

हरपाल सिंह चीमा ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी पंजाब के बेरोजगार युवाओं के लिए एक आशा की किरण बन गई है, क्योंकि आम आदमी पार्टी युवाओं को शिक्षित करने के साथ-साथ अच्छे रोजगार की गारंटी देती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी न केवल सरकारी विभागों में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए रिक्त पदों को भरेगी बल्कि उद्योग, व्यापार और कारोबार का भी विकास करेगी ताकि बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में भी रोजगार प्रदान किया जा सके।