चंडीगढ़, 28 दिसंबर :- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने कहा कि पंचायती राज संस्थानों को सुदृढ़ और मजबूत करने के उद्देश्य से सरकार ने राज्य के गांव में नलकूप आधारित पेयजल आपूर्ति योजनाओं का संचालन एवं रखरखाव ग्राम पंचायतों को सौंप दिया गया है।
सहकारिता मंत्री विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान आज तीसरे दिन एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को और अधिक सुधार करने के लिए इस तरह के ग्रामीण क्षेत्र के कार्य ग्राम पंचायतों को सौंपे गये है। अब ट्यूबवेल एवं नलकूप के रखरखाव का कार्य ग्राम पंचायतें ही करती हैं। इसके लिए ग्राम पंचायतों को एक ट्यूबवेल के रखरखाव के लिए 15 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि मोटर बदलने जैसे बड़े कार्य के साथ साथ बिजली शुल्क भी जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा ही वहन किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 1710 ग्राम योजनाओं में 3821 ट्यूबवेलों के रखरखाव का कार्य ग्राम पंचायतों द्वारा ही किया जा रहा है। इसके अलावा 2106 ट्यूबवेल ऑपरेटर भी ग्राम पंचायतों के माध्यम से लगाए गए है। इन ट्यूबवैलों से ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति की जा रही है।

English






