चण्डीगढ़, 3 जनवरी – हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि नए वर्ष में अधिकारी आमजन की समस्याओं का निवारण प्राथमिकता के आधार पर करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपने कार्यालय में उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ अपने मातहत कर्मचारियों को आमजन के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी परेशानी का निवारण करने के निर्देश दिए।
श्रीमती ढांडा ने आज कैथल में नागरिकों की समस्याएं सुनने उपरांत संबंधी मांगों पर अधिकारियों को तत्काल फोन कर समाधान के आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल निरंतर समाज में अंतिम छोर पर अंतिम पंक्ति में मौजूद व्यक्ति के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं। उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अधिकारी शीघ्रता से आमजन को जागरूक करें, ताकि हर जरूरतमंद व वंचित इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण करवा सके।
उन्होंने कहा कि योग्य युवाओं को अनुबंध आधार पर रोजगार के अवसर के लिए हरियाणा रोजगार कौशल निगम की स्थापना की जा चुकी है, जिसपर युवा पंजीकरण करवा सकते हैं।

English






