भारतीय सेना में विद्युत चालित वाहनों का समावेशन

दिल्ली, 02 FEB 2024 

भारतीय सेना ने देश भर के ‘पीस स्टेशनों’ के भीतर सीमित संख्या में विद्युत चालित वाहनों को चरणबद्ध तरीके से शामिल करने का प्रस्ताव दिया है। इस पहल का लक्ष्य और उद्देश्य नवीनतम तकनीकी प्रगति को अपनाना, हरित ऊर्जा को प्रोत्साहन देना तथा जीवाश्म आधारित ईंधन पर अपनी निर्भरता को कम करना है। भारतीय सेना अपने पीस स्टेशनों पर निम्नलिखित इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल कर रही है।

  • हल्के वाहन (इलेक्ट्रिक)
  • बसें (इलेक्ट्रिक)
  • मोटर साइकिल (इलेक्ट्रिक)

रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने आज लोकसभा में श्री मदिला गुरुमूर्ति और श्री कुरुवा गोरंटला माधव को एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।