मोदी सरकार की गलत नीतियों से महंगाई दर 15 % के पार पहुंची – मलविंदर सिंह कंग

…8 साल की भाजपा सरकार में सभी चीजों की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी – मलविंदर सिंह कंग 

…दाल 50%, सब्जियां 30%, खाद्द तेल 90%, पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस 40 प्रतिशत से ज्यादा हुई महंगी – मलविंदर सिंह कंग

…महंगाई ने आमलोगों का जीवन मुश्किल बनाया, लेकिन केन्द्र सरकार जानबूझकर आंखे मूंदे रखी – मलविंदर सिंह कंग  

…कंग की मोदी से अपील, या तो महंगाई कम करें, नहीं तो झोला उठाकर चले जाएं

 

चंडीगढ़, 23 मई :- 

आम आदमी पार्टी(आप) ने महंगाई के मुद्दे पर केन्द्र सरकार को घेरा और बढ़ती महंगाई के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। ‘आप’ पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले आठ साल के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार ने लगातार महंगाई बढ़ाकर आमलोगों का जीवन मुश्किल कर दिया है।

सोमवार को पार्टी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कंग ने कहा कि सत्ता में आने से पहले नरेंद्र मोदी कहते थे कि सरकार बनने पर हर देशवासियों के खाते में 15 लाख रुपए जमा करेंगे, लेकिन सरकार बनने के बाद उन्होंने 15 लाख देने के बजाए महंगाई दर 15 प्रतिशत बढ़ा दिया। पिछले आठ साल के दौरान दाल 50 प्रतिशत महंगी हो गई है। सब्जियों की कीमतों में भी 25 से 30 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। खाद्द तेल की कीमतें 90 प्रतिशत बढ़ गयी है एवं पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस 40 प्रतिशत महंगी हुई है।

कंग ने कहा कि 2014 में नरेन्द्र मोदी का महंगाई खत्म करने का वादा कर नारा दिया था, बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार। अन्य वादों की तरह उनका यह वादा भी पूरी तरह जुमला साबित हुआ। कंग ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों और नाकामियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था चरमरा चुकी है। सभी सेक्टर की हालत दयनीय बनी हुई है। महंगाई के कारण किसानों की हालत भी दयनीय हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने वादा किया था कि 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करेंगे, लेकिन दोगुनी करने के बजाए उन्होंने किसानों की आय आधी कर दी। सर्वे के मुताबिक 2015 के मुकाबले किसानों की आय में 30 परसेंट से ज्यादा की गिरावट हुई है।

कंग ने प्रधानमंत्री मोदी से महंगाई कम करने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की और कहा कि देश के आमलोग पहले से ही बेहद मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। महंगाई की मार आमलोग अब और नहीं झेल सकते। इसलिए केन्द्र सरकार महंगाई नियंत्रण में करे और आमलोगों को राहत पहुंचाये। कंग ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी हमेशा कहते हैं कि मैं झोला उठाकर चला जाऊंगा। मेरी उनसे अपील है कि या तो आप जल्द से जल्द महंगाई पर काबू करें, नहीं तो झोला उठाकर चले जाएं।

 

और पढ़ें:-
भगवंत मान द्वारा नागरिक उड्डयन विभाग को चंडीगढ़ से कैनेडा, अमरीका और यू.के. के लिए सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें तुरंत शुरू करने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और ए.ए.आई. के साथ तालमेल करने के निर्देश