इंस्पैक्टर, कुलवंत सिंह, एस.एच.ओ, शिमलापुरी, नियुक्त

S Karuna Raju,
ਵੋਟਰ ਸੂਚੀ ਦੀ ਮੁੱਢਲੀ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ਨਾ 9 ਨੂੰ, ਤਿਆਰੀਆਂ ਮੁਕੰਮਲ

ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण सब इंस्पेक्टर लाभ सिंह मुअत्तल

चंडीगढ़, 8 फरवरीः
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पंजाब डॉ. एस.करुना राजू ने आज एक हुक्म जारी करके इंस्पेक्टर, कुलवंत सिंह, नंबर 51/पी.आर को लुधियाना जिले के शिमलापुरी, थाने का एस.एच.ओ, नियुक्त किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पंजाब के प्रवक्ता ने बताया कि कमिशनर आफ पुलिस लुधियाना से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बीते कल विधान सभा हलका आत्म नगर से कांग्रेसी उम्मीदवार कमलजीत सिंह कड़वल पर लोक इंसाफ के उम्मीदवार सिमरजीत सिंह बैंस द्वारा हमला किया गया था जिस दौरान मौके पर तैनात सब इंस्पेक्टर लाभ सिंह 553-जे.जी.एन की तरफ से ड्यूटी में कोताही करते हुये स्थिति को सही तरीके से नहीं संभाला गया जिस कारण कानून व्यवस्था की स्थिति ख़राब हुई है। जिस के चलते सब इंस्पेक्टर लाभ सिंह को तुरंत मुअत्तल करते हुये लाईन हाजिर कर दिया गया है और साथ ही उसके खि़लाफ़ विभागीय जांच भी आरंभ कर दी गई है।

 

और पढ़ें :- कोविड टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में जुटा सेहत विभाग