जांच पूरी करने के लिए सम्मन की बजाए प्रकाश सिंह बादल का नार्को टेस्ट करवाएं – कुलतार सिंह संधवां

Kultar Singh Sandhwan
S. Kultar Singh Sandhwan

बेअदबी के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं कैप्टन और बादल
बादल की कैप्टन से मिलीभगत, पूरी प्रक्रिया बादल को कानूनी संकट से बचाने की कोशिश
चंडीगढ़, 14 जून 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के विधायक और किसान विंग के प्रांतीय प्रधान कुलतार सिंह संधवां ने प्रदेश में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी को लेकर हो रही राजनीति की अलोचना करते कहा कि सत्ताधारी कांग्रेस सरकार बादल परिवार को बचाने के लिए नई जांच समिति के द्वारा केवल नाटक कर रही है, परन्तु पंजाब वासियों को कोई इंसाफ नहीं दे रही, बल्कि नानक नाम लेवा संगत, बहबल कलां और कोटकपूरा के पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिडक़ने का काम कर रही है।
सोमवार को पार्टी के मुख्य दफ्तर से जारी बयान के द्वारा कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि पिछले पांच सालों से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और गोली कांड को लेकर राजनीति चल रही है। संधवां ने टिप्पणी करते कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल कहा करते थे कि उनको पंजाब में चींटी चलती भी दिखाई देती है, परन्तु वोट लेने के लिए बादल ने बेअदबी मामले में शामिल दोषियों को बचाया था। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने दोषियों को बचाया, अज्ञात पुलिस बनाई और गुरू की बेअदबी के विरुद्ध इंसाफ मांग रही सिक्ख संगत पर गोलियां चलवाई। इतना ही नहीं बल्कि बाद में सभी जुल्मों के सबूत ही मिटा दिए और बेगुनाहों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किये गए थे। उन्होंने कहा कि दो कमिशनों समेत तीन विशेष जांच समितियों का गठन किया गया, परन्तु कोई भी समिति या कमिशन पंजाब वासियों को इंसाफ नहीं दे सका।
कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि नई बनाई जांच समिति ने प्रकाश सिंह बादल को फिर से तलब किया है, जिसको पिछली जांच समिति ने भी बुलाया था। उन्होंने कहा कि यह सब दोषियों को बचाने के लिए केवल जांच प्रक्रिया के नाम पर कैप्टन सरकार का नाटक है। यह सब करने की बजाए प्रकाश सिंह बादल का नार्को टैस्ट करवाना चाहिए जिससे जांच प्रक्रिया पूरी तरह से हमेशा के लिए ख़त्म हो जाए। नहीं तो जैसे पिछली बादल सरकार ने किया था उसी तरह कैप्टन अमरिंदर सिंह इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार श्री गुटका साहिब की कसम खा कर सत्ता में आई थी कि सरकार बनने के बाद बेअदबी और गोली कांड के दोषियों को जेल भेजा जाएगा, परन्तु कैप्टन सरकार ने साढ़े चार सालों में कोई कार्यवाही नहीं की और न ही साजिश कर्ताओं और न ही किसी दोषी को सजा दी गई।
‘आप’ नेता ने कहा केवल एक चीज जो की गई है वह केवल जांच समितियां ही बनाईं गई हैं। संधवां ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल परिवार के बीच मिलीभगत होने का दोष लगाते कहा कि बादल के साथ कैप्टन का रिश्ता आज भी कायम है और नई जांच समिति बनाने की पूरी प्रक्रिया बादल को कानूनी संकट से बचाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और बहबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड के पीड़ितों के परिवारों के साथ-साथ पूरी सिक्ख संगत को इंसाफ मिलना चाहिए। संधवां ने कहा कि यह दुखांत पंजाब में घटा था, जो पंजाब के माथे पर एक कलंक है और इस कलंक को हटा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बेअदबी के दोषियों, साजिशकर्ताओं और दोषियों को बचाने वालों को जेलों में फेंका जाएगा।