अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव – स्वच्छता पर फोकस रखें पर्यटक

ब्रह्मसरोवर पर आने वाले नागरिकों से की गई अपील, वे साफ-सफाई में दें अपना सहयोग

चण्डीगढ़, 17 नवम्बर 2025

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 के दौरान ब्रह्मसरोवर पर सरस व शिल्प मेला के दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के संकल्प को ध्यान रखते हुए धर्मक्षेत्र कुरूक्षेत्र को स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश में नम्बर वन स्थान हासिल करने के लिए नियमित सफाई अभियान चलाया जा रहा।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि इसी कड़ी में पिछले कई सप्ताहों से जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी स्वच्छता को लेकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में स्वच्छता का अभियान चलाकर नागरिकों को जागरूक कर रहें है।

उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों के साथ मिलकर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी ब्रह्मसरोवर परिसर की साफ सफाई की जाए। इसके साथ ही सभी दुकानदारों को जागरूक किया जाए कि वे अपनी दुकानों के बाहर डस्टबीन रखना सुनिश्चित करें और पॉलिथीन व अन्य कचरा को उस डस्टबिन में डालें। ऐसा न करने वाले दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालान किया जाए।

कुरूक्षेत्र क्षेत्र की सुन्दरता को चार चांद लगाने के लिए शहर के सभी चौकों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा हैं। इन चौंकों को महाभारत की थीम पर तैयार किया जा रहा है, जो भी नागरिक अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर कुरूक्षेत्र शहर में आएगा, वो इस सुन्दर दृश्य को अपने जहन में लेकर जाएगा।