सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री द्वारा सीनियर पत्रकार की माता के देहांत पर गहरे दुख का प्रगटावा

Awareness camp held at DIC Kulgam

चंडीगढ़, 5 दिसंबर :-  

पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने एम. एच. 1 न्यूज चैनल के पंजाब ब्यूरो चीफ़ श्री दीपक शर्मा की माता श्रीमती शांति देवी शर्मा के देहांत पर गहरे दुख का प्रगटावा किया है।

श्रीमती शांति देवी शर्मा, जो 80 वर्षों के थे, ने संक्षिप्त बीमारी के उपरांत कल बाद दोपहर पी. जी. आई. में आखिरी साँस ली।

दुःखी परिवार और रिश्तेदारों के साथ दिली हमदर्दी प्रकट करते हुये श्री अमन अरोड़ा ने परमात्मा के समक्ष अरदास की कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास और परिवार को यह अपूर्णीय घाटा सहन का हौंसला प्रदान करे।

इस दौरान सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के प्रमुख सचिव श्री राहुल भंडारी और डायरैक्टर श्रीमती सोनाली गिरी ने भी इस दुख की घड़ी में श्री दीपक शर्मा के साथ गहरे दुख का प्रगटावा किया।

 

और पढ़ें :-  वित्त विभाग द्वारा 86 लाख रुपए से अधिक के शक्की लेन-देन के लिए 4 मुअत्तल, कईयों को कारण बताओ नोटिस जारी