शिरोमणि कमेटी दे रही है किसान आंदोलन को धार्मिक रंग: हरजीत सिंह ग्रेवाल

Harjit Singh Grewal
किसान आंदोलन में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अनावश्यक भूमिका बारे हरजीत सिंह ग्रेवाल ने बीबी जागीर कौर लिखा पत्र
चंडीगढ़, 10 मार्च ( ): किसान आंदोलन में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अनावश्यक भूमिका के बारे भारतीय जनता पार्टी पंजाब के सीनियर नेता तथा भाजपा के राष्ट्रीय सचिव हरजीत सिंह ग्रेवाल ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर को पत्र लिखकर मांग की है कि वह ऐसी सांप्रदायिक गतिविधियों से दूर रहें तथा एक धार्मिक संस्था की छवि बनाए रखें।
Senior Bharatiya Janata Party leader and party’s former national secretary Harjit Singh Grewal
उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि हाल ही में दिल्ली से सटी सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अस्थाई शैड बनाकर देगी तथा पंखे मुहैया किए जाएंगे। ग्रेवाल ने कहा कि बतौर अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने यह भी ब्यान दिया था कि किसानों के लिए चल रहे लंगर तथा अस्थाई शौचालय भी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि आपके ब्यान में यह भी कहा गया है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस आंदोलन में मरने वाले किसानों के परिवारों को एक-एक लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
ग्रेवाल ने इन फैसलों संबंधी अपनी राए बताते हुए बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की असली भूमिका, गुरुद्वारों का प्रबंध देखना है। उन्होंने कहा कि एक निरोल धार्मिक संस्था होने के नाते शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का किसान आंदोलन में सीधे तौर पर दखल देना, जहां अलग-अलग मजहबों के लोग हैं, मैं समझता हूं कि सिख गुरुद्वारा एक्ट 1925 तथा पंजाब एक्ट-8 (1925) के तहत दी गई व्याख्या के विपरित है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस तरह से अपने अधिकार क्षेत्र की हदें ही पार नहीं कर रही, बल्कि किसान आंदोलन को एक सांप्रदायिक रंगत दे रही है, जो कि अनावश्यक व दुर्भागयपूर्ण बात है।
उन्होंने अपील की कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष होने के नाते आपको इस तरह की गतिविधियों से दूर रहना चाहिए तथा एक धार्मिक संस्था की छवि को बनाए रखना चाहिए।