जसवीर सिंह गढ़ी द्वारा डी.जी.पी. गौरव यादव से मुलाकात

चंडीगढ़, 30 अक्तूबर 2025

पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन सरदार जसवीर सिंह गढ़ी ने राज्य के पुलिस प्रमुख गौरव यादव से मुलाकात की।

इस मुलाकात के संबंध में जानकारी देते हुए सरदार गढ़ी ने बताया कि इस दौरान पंजाब राज्य के प्रत्येक ज़िले में एस.सी./एस.टी. एक्ट से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए एस.पी. स्तर का अधिकारी नियुक्त करने और राज्य स्तर पर डी.जी.पी. स्तर का अधिकारी तैनात करने संबंधी चर्चा हुई।

उन्होंने बताया कि पुलिस प्रमुख ने इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए कहा कि इस बारे में जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे।