कमलेश ढांडा ने कैथल जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर आज एक बैठक की

Society will be able to understand the significance of International Women's Day only when it is celebrated with full enthusiasm by everyone: Kamlesh Dhanda

कमलेश ढांडा ने कैथल जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर आज एक बैठक की

चंडीगढ़, 8 जनवरी- हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कैथल जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय में आज एक बैठक की।
बैठक में उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल के दौरान कैथल जिले का कलायत क्षेत्र विकास कार्यों से अछूता रहा। परन्तु वर्तमान राज्य सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए प्रदेश में विकास कार्य कर रही है तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में पिछले वर्षों के दौरान इस क्षेत्र में विकास कार्यों में गति आई है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वह जिले में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करें।

ढांडा ने सिंचाई और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जिले में आ रही पानी से संबंधित विभिन्न समस्याओं के जल्द निपटान के निर्देश देते हुए कहा कि यह एक ग्रामीण  इलाका है, जिसमें पानी की निकासी तथा सीवरेज की समस्या आती  रहती है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वर्षा के पानी की निकासी पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा नालियों को पक्का करवाकर उन्हें मुख्य सीवर से जोड़ा जाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को जिले से गुजर रहे कैनाल के किनारों को पक्का करने तथा समय-समय पर उनकी देख-रेख के निर्देश भी दिए। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को इस क्षेत्र में मॉडल परियोजनाओं पर कार्य करने के लिए भी कहा ताकि इस क्षेत्र में विकास की गति को और बढ़ाया जा सके।

बैठक में सिंचाई (शहरी) मुख्यालय विभाग के मुख्य अभियंता श्री नितेश जैन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (शहरी) पंचकूला के मुख्य अभियंता श्री राकेश कुमार, अधीक्षक अभियंता सिंचाई, कैथल श्री राकेश कुमार सूद, अधीक्षक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी श्री अशोक खंडूजा तथा विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।