’हमने मोदी का आत्मविश्वास कम कर दिया’ वाले बयान पर किशन रेड्डी ने राहुल गांधी को लिया आड़े हाथ

G Kishan Reddy(2)
भाजयुमो ने आयोजित किया‘ अंधकार से प्रकाश की ओर’ ‘कमल कंदील’ अभियान

जम्मू, 23 सितंबर 2024

इन दिनों भारत सरकार के केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी जम्मू-कश्मीर चुनाव में बीजेपी के प्रभारी की दृष्टि से जम्मू-कश्मीर में ही डेरा डाले हुए हैं। किशन रेड्डी ने जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के संकल्प के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दिन-रात एक किया हुआ है। अपने जुझारू नेतृत्व क्षमता के कारण रेड्डी लगातार कांग्रेस, नेकां और पीडीपी पर आक्रमक दिखाई दे रहे हैं।

किशन रेड्डी ने राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान ‘हमने मोदी का आत्मविश्वास कम कर दिया हैं’ को लेकर आड़े हाथ लिया है।किशन रेड्डी ने कहा कि राहुल बाबा को देश विरोधी ताकतों से भारत तोड़ने का विश्वास मिलता है, इसलिए उन्हें उस अहंकार में लगता होगा कि हमने पीएम मोदी का आत्मविश्वास कम कर दिया है।

मगर मैं उस मंद बुद्धि बालक को बताना चाहता हूं कि पीएम मोदी का आत्मविश्वास 140 करोड़ भारत की देव तुल्य जनता है।भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के दिलों में मोदी जी बसते हैं। इसलिए जनता के आर्शीवाद ने उन्हें तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाया है।

हमें जनता ने जिताकर अपना सर्टिफिकेट भी दिया है, अपना आशीर्वाद भी दिया है और उसी से हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ा है। इसलिए बीजेपी और पीएम मोदी को राहुल गांधी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।

रेड्डी ने कहा कि मोदी जी के आत्मिविश्वास का पता लगाना है तो राहुल गांधी देश के किसानो से पूछें, देश के जवानो से पूछें, देश के वैज्ञानिको से पूछें, देश के युवाओं से पूछें, देश की महिलाओं से पूछें वो सब कुछ बता देंगे। क्योंकि मोदी जी इन्हीं के दम पर तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने हैं।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आत्मविश्वास के अलावा अगर मोदी जी के डर और साहस के बारे में भी जानना चाहते हैं, तो राहुल बाबा आतंकवादी और अलगाववादियों से पूछें, भ्रष्टाचारियों से पूछें, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से पूछें और देश विरोधी ताकतों से पूछें। उन्हें पता चल जाएगा मोदी जी क्या हैं।

किशन रेड्डी ने आगे कहा कि पिछले 3 लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी की पार्टी की सीटों का योग अकेले 2024 के लोकसभा में बीजेपी की सीटों के योग को भी पार नहीं कर पाया है और ये लोग मोदी जी के आत्मविश्वास की बात करते हैं। कांग्रेस और राहुल गांधी को अपने प्रदर्शन पर शर्म आनी चाहिए। मगर ये बेशर्म लोग हैं, झूठ फेलाना और झूठ बेचना इनका खानदानी पेशा है।

रेड्डी ने कहा कि खटाखट योजना जो सिर्फ भारत की गरीब जानता के साथ एक धोखा था, उस बेशर्मी के बाद भी कांग्रेस पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों में दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। इनका आत्मविश्वास कहां है, मैं पूछना चाहता हूं??? इनका आत्मविश्वास तो इतना गिर गया है कि जम्मू-कश्मीर में इसी आत्मविश्वास की कमी के कारण राहुल गांधी और कांग्रेस देश विरोधी ताकतों के साथ गठबंधन करने के लिए मजबूर हैं।

कांग्रेस नरेश की नियत, नेतृत्व, नीति और नियम मजबूर दिखाई देते हैं। इस बात को पूरा देश जानता है और जम्मू-कश्मीर की जनता भी जानती है।

किशन रेड्डी ने कहा कि मुझे तो आत्मविश्वास इनके सहयोगियों में भी नही दिखाई दे रहा है। उमर अब्दुल्ला को अपनी क्षमताओं पर भरोसा नहीं है, तभी तो 2-2 सीटों से चुनाव लड़ना पड़ रहा है।

किशन रेड्डी ने कहा कि दुनिया के 20 से ज्यादा देशों ने माननीय मोदी जी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार सम्मान से सम्मानित किया है। यही हमारे देश की जनता और मोदी जी का आत्मविश्वास है। पूरी दुनिया को भारत की क्षमता और पीएम मोदी के काम पर भरोसा है, बस इन्हीं को नहीं है।

पीएम मोदी की हालिया यूडी यात्रा में, पूरे अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा प्रतिष्ठान ने अमेरिका के सुरक्षा ढांचे के साथ-साथ उसके सहयोगियों के लिए चिप्स की आपूर्ति के लिए भारत पर भरोसा किया है।

अंत में किशन रेड्डी ने कहा कि राहुल बाबा को उनकी पार्टी ही सीरियस नहीं लेती है। इसलिए ज्यादा चिन्तित होने की जरूरत नहीं है। मगर जनता में जिस प्रकार से भ्रम फैलाया जा रहा है, उसे दूर करना भी जरूरी है।