जानिए कैसे छोटे बर्फ के टुकड़े आपकी त्वचा पर जादू कर सकतें है ।

आपकी त्वचा बेहद नाज़ुक होती हर । कुछ लोगों की बिना झुर्रियों व छाईयोंवाली त्वचा देख कर आपका दिल भी मचलता होगा क्योंकि स्वस्थ, जवान वचमकदार त्वचा आखिर किसे नहीं चाहिए! ऐसी त्वचा पाना आसान नहींहोता है। आपको रोज़ाना अपने आहार का ध्यान रखने के साथ साथ पानीपर्याप्त मात्रा में पीना चाहिए और स्किनकेयर पर ध्यान देना चाहिए।स्किनकेयर का मतलब मंहगे उत्पादनों का उपयोग करना नहीं हर, इसके लिएहम आपके रसोई घर में पड़ी चीजें इस्तेमाल करके भी आप सुंदरता पा सकतेंहै।

बर्फ़ के टुकड़ों का उपयोग

बर्फ़ सभी के घरों पर आसानी से मिल जाती है और इसका आप अलग अलगतरीकों से उपयोग करके अन्य मुंह की समस्याओं से निजाद पा सकतें है।

सनबर्न का इलाज 

जब आप ज़्यादा समय तक घर से बाहर कड़ी धूप में रहने हाई तो स्किन बर्नहोने की आशंका ज़्यादा रहती है। इसका इलाज करना बेहद सरल है।आपको किसी महंगी क्रीम या जेल की जरूरत नहीं है ।

एक आइस ट्रे में एलोवेरा डाल कर उसे जमा दें और उसके क्यूब बना दें। फिरकिसी कॉटन के कपड़े या तौलिए में उन टुकड़ों को डाल कर उसे धीरे धीरेअपने चेहरे पर लगाएं ।

पिंपल्स से राहत

किसी को भी अपने चेहरे पर पिंपल्स पसंद नहीं होते। इससे छुटकारा पाने केलिए आप अक्सर अलग अलग उत्पादनों का उपयोग करते है। इसका इलाजघर पर करना बेहद सरल है।

एक तौलिए या कपड़े में कुछ बरफ के टुकड़े लें और इसे एक एक मिनट तकपिंपल्स के ऊपर हल्के से लगाएं। इससे आपको आराम से साथ सत्थलालगी और सूजन से भी आराम मिलेगा।ऐसा तीन चार बार करें जब तक पिंपल्स जड़ से खतम हो जायगी।

आंखों को आराम

अक्सर हम अपनी आंखों में सुजिश या काले घेरे पड़ते देखते है। ये हमेंबीमार दिखता है इस्कलिए इसका इलाज करना ज़रूरी होता है।

एक कपड़े में आइस क्यूब डाल कर साफ धूल हुए चेहरे पर इसे सर्कुलरमोशन में अपनी आंखों के पास घुमाएं । ऐसा करने से आप जल्द ही इसकेफायदे देखेंगे।