पटियाला के पूर्व मेयर अजीतपाल सिंह कोहली भगवंत मान की मौजूदगी में आप में हुए शामिल
कोहली परिवार के राजनीतिक अनुभव से आप को होगा फायदा : भगवंत मान
अरविंद केजरीवाल पंजाब के युवाओं के रोल मॉडल हैं : अजितपाल सिंह कोहली
चंडीगढ़/पटियाला, 13 जनवरी 2022
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब को उस समय एक बड़ी मजबूती मिली जब पटियाला के प्रसिद्ध राजनीतिक हस्ती ‘कोहली परिवार’ ने शिरोमणि अकाली दल बादल को छोड़कर आप में शामिल हुआ। पटियाला और पंजाब की राजनीति में कोहली परिवार लंबे समय से सक्रिय रहा है। यह परिवार पटियाला के मेयर से लेकर पंजाब सरकार में मंत्री तक रह चुका है।
और पढ़ें :-अरविंद केजरीवाल ने पंजाब का मुख्यमंत्री चेहरा चुनने के लिए जारी किया नंबर ‘70748 70748’
कोहली परिवार के बेटे और पटियाला के पूर्व मेयर अजितपाल सिंह कोहली गुरुवार को चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आप पंजाब के अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने औपचारिक रूप से अजीतपाल सिंह कोहली का पार्टी में शामिल कराया और स्वागत किया। मान ने उम्मीद जताई कि कोहली के आप में शामिल होने से पार्टी पटियाला और आसपास के जिलों में काफी मजबूत होगी।
इस मौके पर अजितपाल सिंह कोहली ने कहा कि उनके पिता सुरजीत सिंह कोहली और दादा सरदार सिंह कोहली ने पंथ और पंजाब की सेवा की है। उनके पिता और दादा पटियाला शहर के नगर परिषद अध्यक्ष, विधायक और मंत्री भी रहे। अजीतपाल सिंह कोहली ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल बादल अब पहले जैसा नहीं रहा। अकाली दल बादल की युवाओं के लिए कोई अच्छी मंशा और नीति नहीं है। वहीं अरविंद केजरीवाल आज पंजाब के युवाओं के लिए रोल मॉडल बन गए हैं। यही वजह है कि उन्होंने अकाली दल को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है।

English






