कृष्णपाल गुर्जर व मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद शहर के लिए चलने वाली सीएनजी सिटी बसों को हरी झंडी दिखाकर दिखाकर रवाना किया

Krishan Pal Gurjar and Mool Chand Sharma flagged off CNG city buses plying for Faridabad city

कृष्णपाल गुर्जर व मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद शहर के लिए चलने वाली सीएनजी सिटी बसों को हरी झंडी दिखाकर दिखाकर रवाना किया

चण्डीगढ 27, फरवरी – केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व हरियाणा के परिवहन एवं खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद शहर के लिए चलने वाली सीएनजी सिटी बसों को हरी झंडी दिखाकर दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल  प्रदेश में पिछले 6 वर्षों से आम जनता की सुविधा के लिए चहुमुखी विकास करने का प्रयासरत हैं। सरकार ने हर क्षेत्र के विकास के साथ आमजन के संर्वागींण विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के लिए यह सिटी बस सेवा प्रदूषण मुक्त, पर्यावरण बचाओ और लोगों के धन व समय के बचाने में कारगर सिद्ध होगी।

उन्होंने कहा कि लोग घर से जाने के लिए यातायात के अन्य वाहनों प्रयोग करते थे। अब सिटी बस सेवा शुरू होने से लोगों के धन व समय की बचत होगी ओर साथ ही पर्यावरण क्षेत्र में भी सुधार होगा। ये सीएनजी की 10 बसें फरीदाबाद शहर में बल्लभगढ़, ग्रेटर फरीदाबाद, ओल्ड फरीदाबाद, एनआईटी मेट्रो व रेलवे स्टेशन एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलग-अलग रूटों पर चलेंगी।
इस मौके पर हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक पृथला श्री नैनपाल रावत, फरीदाबाद के विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता व तिगांव के विधायक श्री राजेश नागर सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।