चंडीगढ़, 15 सितम्बर :-
सहायक कमिशनरों, अतिरिक्त सहायक कमिशनरों/ तहसीलदारों और अन्य विभागों के अधिकारियों की अगली विभागीय परीक्षा 17-10-2022 से 21-10-2022 तक होगी।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जो अधिकारी उक्त परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे अपनी आवेदन सचिव, पंजाब सरकार, परसोनल विभाग और सचिव, विभागीय परीक्षा कमेटी ( पी. सी. एस. शाखा), पंजाब सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ को 30.09.2022 तक प्रोफार्मे के ज़रिये अलग तौर पर अपने विभागों के द्वारा भेजें। किसी भी स्थिति में प्रत्यक्ष तौर पर भेजे आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। अधूरे आवेदनों को रद्द कर दिया जायेगा और कोई रोल नंबर जारी नहीं किया जायेगा जिसके लिए सम्बन्धित आवेदक ज़िम्मेदार होगा।
जिन उम्मीदवारों को 17-10-2022 से 21-10-2022 तक होने वाली परीक्षाओं के लिए 10-10-2022 तक रोल नंबर प्राप्त नहीं होता, वे पी. सी. एस. शाखा के साथ ई-मेल (supdt.pcs@punjab.gov.in) या टैलिफ़ोन 0172- 2740553 ( PBX- 4648) के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।

English






