राहुल गांधी फेल होने पर भी बहाने ढूंढते हैं, जैसे परीक्षा में फेल बच्चे बहाना करते हैं” – अनिल विज
“बिहार चुनाव में धांधली का झूठा शोर-प्रशांत किशोर जैसी हस्तियां बिना आधार के बयान दे रही हैं”- विज
चण्डीगढ़, 21 नवंबर 2025
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बैनर्जी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव जैसे कई नेता घुसपैठियों के सबसे बड़े नेता बन चुके हैं। ये लोग घुसपैठियों की पैरवी करते हैं, उनके राशन कार्ड और वोट बनवाना चाहते हैं, जो न केवल देशहित में नहीं बल्कि पूरी तरह देशविरोधी गतिविधि है।”
श्री विज मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे सवाल का जवाब दे रहे थे।
कांग्रेस की दिल्ली बैठक में राहुल गांधी द्वारा एसआईआर आदि मुद्दों को उठाने के बावजूद चुनावी हार पर टिप्पणी करते हुए श्री विज ने कहा कि “बच्चा यदि परीक्षा में फेल होकर आता है तो अपनी कमजोरी नहीं मानता-कभी कहता है कुर्सी टूट गई, स्याही गिर गई, कलम टूट गई, राहुल गांधी भी ऐसे ही बहाने बनाते रहते हैं।”
बिहार चुनाव पर धांधली के विपक्षी आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि “जब तक पोलिंग एजेंट लिखकर शिकायत नहीं देते, बाहरी लोगों के बयान/लिखने से कोई धांधली सिद्ध नहीं होती। यह केवल माहौल-बनाने/अभियान चलाने का असफल प्रयास है।”
प्रशांत किशोर के इस बयान पर कि “बिहार में लोकतंत्र के साथ अन्याय हुआ”, विज ने कहा कि “प्रशांत किशोर का क्या आधार है? न उनकी खुद कोई सीट आई, न उनकी पार्टी का कोई व्यक्ति जीता। अब ऐसे लोग भी राष्ट्रीय राजनीति पर भाषण दे रहे हैं। इन्हें राजनीति छोड़कर कोई और काम कर लेना चाहिए।”
पंजाब के कांग्रेस नेता बंडीग के “वोट चोर-गद्दी छोड़” वाले बयान पर ऊर्जा मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि “सबसे पहले यह पता करना चाहिए कि नकली वोटें बनाता कौन है और नकली वोट किसे डलती हैं। यदि ऐसा हो रहा है तो इनके चुनाव एजेंटों ने आपत्ति क्यों नहीं की? इनके एजेंटों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई? वास्तव में नकली वोटों के उस्ताद तो यही लोग हैं। इंदिरा गांधी भी जाली वोटों के आधार पर चुनाव याचिका हार गई थीं, जस्टिस जे.एल.एम. सिन्हा ने उनकी सीट निरस्त की थी। यह इनकी पुरानी परंपरा है।”
अंबाला में कांग्रेस की जोन मीटिंग पर विज ने कहा कि “अच्छी बात है कि वे अपनी पार्टी की उठक-बैठक करें, हमें क्या आपत्ति है।”

English






