सभी मंडियां अब ख़रीद कामों के लिए पूरी तरह तैयार
चंडीगढ़, 25 अक्तूबरः
मुख्यमंत्री की हिदायतों पर कार्यवाही और आज प्रातः काल सभी खरीद एजेंसियों के मुखियों की मीटिंग में लिए गए फ़ैसले की पालना करते हुये मंडी बोर्ड के सचिव रवि भगत ने पिछले दो दिनों से राज्य में हुयी भारी बारिश के बाद मंडियों में से पानी निकालने संबंधी आज कार्यवाही रिपोर्ट पेश की।
आज शाम ख़ाद्य और सिविल सप्लाई विभाग के सीनियर अधिकारियों और सभी खरीद एजेंसियों की मीटिंग के दौरान विवरण देते हुये रवि भगत ने बताया कि राज्य की 2000 से अधिक अस्थायी और स्थायी मंडियां लगातार बारिश होने से प्रभावित हुई हैं। इनमें से 40 मंडियों में पानी भरने के साथ साथ कीचड़ होने के कारण कई गंभीर समस्याएँ पेश आईं। दिन भर मोटरों से मंडियों में से पानी निकाला गया और मंडियों वाले स्थानों को सुखाने और सफ़ाई के काम के लिए बड़े स्तर पर लेबर लगाई गई।
रवि भगत ने कहा कि इन समर्पित यत्नों के नतीजे के तौर पर आज शाम 4.00 बजे तक नाभा, भवानीगढ़, अगोल, भादसों और सौजा की पाँच मंडियों को छोड़ कर राज्य की सभी मंडियां पूरी तरह अपनी आम स्थिति में आ गई हैं। उन्होंने बताया कि इन पाँच मंडियों में इस समय पर जंगी स्तर पर काम चल रहा है और यह कल सूरज उदय होने तक पूरी तरह कार्यशील हो जाएंगी।
और पढ़ें :- मानसा के सर्वांगीण विकास के लिए हर 15 दिनों के बाद की जाएगी समीक्षा बैठक: अमरिन्दर सिंह राजा वडि़ंग
रवि भगत ने यह भी बताया कि सभी मंडियों में आगामी प्रबंध किये गए थे और धान के भंडार को तरपालों से ढँक दिया गया था। हालाँकि कई स्थानों पर धान के ढेर की नीचे की परतें प्रभावित हुई और आढ़तियों को इनको जल्द से जल्द सुखाने के लिए कहा गया है।
सचिव ख़ाद्य और सिविल सप्लाईज़ ने सभी खरीद एजेंसियों के एमडीज़ को कहा कि वह फ़सल की लिफ्टिंग में तेज़ी लाएं कहा जिससे मंडियों में अनाज सुखाने के लिए अतिरिक्त जगह बनाई जा सके।
मीटिंग में दूसरों के इलावा सचिव ख़ाद्य और सिविल सप्लाई गुरकिरत किरपाल सिंह, एमडी पनसप रवीन्द्र कौशिक एमडी मार्कफैड वरुण रूज़म, जीएम एफसीआइ अर्शदीप सिंह थिंद, डायरैक्टर ख़ाद्य और सिविल सप्लाई अभिनव त्रिखा और एमडी पीएसडब्ल्यूसी यशनजीत सिंह मौजूद थे।

English






