किसानों को बड़ी संख्या में जारी किये जा रहे हैं मंडी पास- आशु

आढ़ती और किसानों को 25 अप्रैल के लिए 55930 और 26 अप्रैल के लिए 63290 पास जारी किये
चंडीगढ़, 25 अप्रैल:
दुनिया भर में डर का कारण बनी कोरोना (कोविड 19) के संभावित खतरे के मद्देनजऱ पंजाब राज्य में लागू कफ्र्यू और लॉकडाऊन के दौरान कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायतों के मद्देनजऱ मंडियों में भीड़-भाड़ को रोकने और सामाजिक दूरी के नियम की पालना के लिए राज्य सरकार की तरफ से मंडियों में गेहूँ लाने के लिए किसानों के लिए पास सिस्टम शुरू किया गया है जिस के अधीन रोजाना बड़ी संख्या में पास जारी किये जा रहे हैं।
उक्त प्रगटावा आज यहाँ पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री श्री भारत भूषण आशु ने किया।
उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार के दौरान किसानों को कभी भी मंडीकरण में कभी कोई दिक्कत नहीं आई और न इस बार आयेगी।
श्री आशु ने कहा कि आढ़ती और किसानों को 25 अप्रैल, 2020 के लिए 55930 पास जारी किये गए थे जबकि 26 अप्रैल, 2020 के लिए 63290  पास जारी किये गए हैं।
उन्होंने कहा पंजाब राज्य में 15 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक के लिए पंजाब राज्य में लगभग 7 लाख पास जारी किये जा चुके हैं।
खाद्य मंत्री ने कहा कि हमारे लिए जितना अहम किसान द्वारा की गई सख्त मेहनत से पैदा की गेहूँ की खरीद करना है उतना ही अहम राज्य के किसानों,आढतियों, मज़दूरों और अन्य इस कार्य से सम्बन्धित व्यक्तियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को यकीनी बनाना भी है।
श्री आशु ने किसानों से अपील की कि संकट की इस घड़ी में पंजाब सरकार की तरफ से किये जा रहे प्रयासों का साथ दें जिससे बिना किसी खतरे के खरीद के कार्य को पूर्ण किया जा सके।
उन्होंने कहा कि पंजाब राज्य में 15 अप्रैल, 2020 से लेकर 24 अप्रैल, 2020 तक रिकॉर्ड 3507431 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की जा चुकी है जबकि साल 2019 के दौरान 24 दिनों की गेहूँ की खरीद 2166704 मीट्रिक टन थी। उन्होंने कहा कि आज तारीख़ 25 अप्रैल, 2020 को भी 7 लाख मीट्रिक टन गेहूँ खरीद होने की संभावना है।
श्री आशु ने कहा कि गेहूँ खरीद सम्बन्धी अब तक 990 करोड़ रुपए की अदायगी कर दी गई है और रोज़ाना 2लाख मीट्रिक टन गेहूँ की ढुलाई हो रही है और आज उन्होंने सभी खरीद एजेंसियों को हिदायत की है कि वह रोज़ाना 4 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की ढुलाई को यकीनी बनाएं।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों का दाना-दाना खऱीदने के लिए वचनबद्ध है।