शहीद और अपाहिज सैनिकों के वारिसों के लिए एक्स ग्रेशिया में कई गुणा बढ़ोतरी

पंजाब सरकार ने शहीद और अपाहिज सैनिकों के वारिसों के लिए एक्स ग्रेशिया की राशि में बढ़ोतरी की
चंडीगढ़, 30जुलाई:
विभिन्न ऑपरेशनों में शहीद और अपाहिज हुए सैनिकों के वारिसों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य के साथ एक पहलकदमी करते हुये पंजाब सरकार की तरफ से एक्स ग्रेशिया की राशि में कई गुणा बढ़ोतरी नोटीफायी कर दी गई है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये रक्षा सेवाएं कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि शहीद सैनिकों के वारिसों को अदा की जाने वाली कुल रकम बढ़ा कर 50 लाख रुपए कर दी गई है। शादीशुदा शहीद सिपाही के मामले में 35 लाख रुपए एक्स ग्रेशिया, माँ बाप को 10 लाख रुपए की अतिरिक्त राहत और प्लाट के बदले नकद के तौर पर 5 लाख रुपए दिए जाएंगे। अगर शहीद सैनिक शादीशुदा नहीं था तो शहीद के वारिसों को 45 लाख रुपए एक्स ग्रेशिया और प्लाट के बदले 5 लाख रुपए नकद के तौर पर दिए जाएंगे।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि विभिन्न ऑपरेशनों में अपाहिज हुए सैनिकों को अदा की जाने वाली रकम में पाँच गुणा विस्तार किया गया है, जहाँ 76 प्रतिशत से 100 प्रतिशत अपंगता वाले सैनिकों को 20 लाख रुपए, 51 प्रतिशत से 75 प्रतिशत अपंगता के लिए 10 लाख रुपए और 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत अपंगता के लिए 5 लाख रुपए दिए जाएंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि बढ़ी दरें 15 जून, 2020 से जंग के दौरान शहीद हुए सैनिकों पर लागू होंगी। वित्त विभाग ने एक्स ग्रेशिया की कुल राशि का 10 प्रतिशत (5 लाख रुपए) शहीद सैनिक के भोग समारोह के मौके पर देने की मंजूरी भी दे दी है और बाकी 90 प्रतिशत रक्षा मंत्रालय के एकीक्रित हैडक्वाटरों से बैटल कैजुअलटी रिपोर्ट मिलने के बाद शहीद के वारिसों को दी जायेगी।