मनोहर लाल ने ‘हरियाणा की गूंज’ अखबार के संपादक मदन बंसल के निधन पर दुख व्यक्त किया
चण्डीगढ़, 9 दिसंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ‘हरियाणा की गूंज’ अखबार के संपादक मदन बंसल के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
मदन बंसल लंबे समय से बीमार थे और उन्होंने आज अंतिम सांस ली। वे 58 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, बेटा और बेटी हैं।
आज यहां जारी एक शोक संदेश में श्री मनोहर लाल ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि भगवान दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे और परिवार के सदस्यों को यह अपूरणीय क्षति सहन करने की शक्ति दे।

English






