मनोहर लाल ने गुरुग्राम जिला के गांव दौलताबाद में इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एवं एग्रीप्रेन्योरशिप नामक संस्थान की आधारशिला रखी
चंडीगढ़, 13 फरवरी-हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम जिला के गांव दौलताबाद में इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एवं एग्रीप्रेन्योरशिप नामक संस्थान की आधारशिला रखी। इस संस्थान का निर्माण चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय(सीसीएस एचएयू) हिसार द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संस्थान हरियाणा प्रदेश में तो अनूठा होगा ही , देश में भी इसके मुकाबले का संस्थान नहीं है। इस संस्थान के माध्यम से कृषि उत्पादों को बेचने और उनके प्रबंधन के पूरे अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कृषि जोत छोटी होती जा रही है और ऐसे में हमें सोचना होगा कि किस प्रकार वैज्ञानिक तरीके से खेती करके तथा मार्किट की मांग के अनुसार ज्यादा लाभ अर्जित करना है।
मनोहर लाल ने कहा कि कहने का तात्पर्य है कि बीज से लेकर बाजार तक के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं। सरकार का प्रयास है कि हर किसान की ट्रेकिंग की जाए कि उसे समय पर बीज व खाद मिले और बाजार में ठीक भाव मिले ताकि प्रदेश का किसान खुशहाल बने।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली एनसीआर की जरूरत को पूरा करने के लिए हम सब्जी, फल, फूल, दूध, मछली पालन, दुग्ध उत्पाद आदि के उत्पादन बढ़ाएं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि सन 2022 तक किसान की आय दोगुनी हो और इस दिशा में हरियाणा सरकार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में किसान कल्याण प्राधिकरण बनाया गया है ताकि अलग-2 विभागों के माध्यम से लागू की जा रही कृषि संबंधी योजनाओं का पूरा लाभ किसानों को दिलवाया जाए। इस मौके दौलताबाद व आसपास के 12 गांवों के सरपंचों ने मुख्यमंत्री को पगड़ी भेंटकर सम्मानित किया।
इससे पहले, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों की भलाई के लिए काम कर रही है, देश में उसका कहीं कोई मुकाबला नहीं हैं। चाहे फसल खरीदने की बात हो या फसलों के उचित भाव देने की बात हो। इस मौके पर बादशाहपुर के विधायक एवं हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज के चेयरमैन श्री राकेश दौलताबाद, कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेन्द्र सिंह , हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह भी मौजूद थे।

English






