मनोहर लाल ने ऑनलाइन शपथ लेकर ‘हिफ़ाज़त’ अभियान की आधिकारिक वेबसाइट की शुरुआत की

State Government has vigorously pursued the SYL matter: Governor

मनोहर लाल ने ऑनलाइन शपथ लेकर ‘हिफ़ाज़त’ अभियान की आधिकारिक वेबसाइट की शुरुआत की

चंडीगढ़, 26 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज ऑनलाइन शपथ लेकर ‘हिफ़ाज़त’ अभियान की आधिकारिक वेबसाइट की शुरुआत की। इस अभियान को हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने हरियाणा पुलिस के सहयोग से बाल यौन शोषण के विरुद्ध जागरूकता पैदा करने के लिए वीरवार को शुरू किया गया है।

इस अवसर पर हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति बैंदा ने कहा कि राज्य में अधिकतम लोगों तक पहुँचने और बाल यौन उत्पीडऩ के खिलाफ संवेदनशीलता लाने के लिए इस वेबसाइट की शुरुआत की गई है और सभी लोगों से आग्रह किया कि वे इस वेबसाइट पर मौजूद सेवाओं का लाभ उठाएं। अभियान की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hifazat.info पर सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) सामग्री, वालंटियर करने के लिए पंजीकरण फॉर्म, और अन्य कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध है।  उन्होंने कहा कि आमजन ‘हिफ़ाज़त’ अभियान की वेबसाइट पर ऑनलाइन शपथ लेकर बाल यौन शोषण के खिलाफ इस लड़ाई में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं।