Markings bearing manufacturer’s address in HP, directs towards an inter-state mafia

पंजाब में कोविड के समय कैप्टन राज में नकली दवाओं का चल रहा कारोबार- सरबजीत कौर माणूंके

अंतरराज्यीय दवाई माफिया ने पसारे पैर 

कोविड से सम्बन्धित दवाओं के मूल्य निर्धारित किए जाएं

चण्डीगढ़, 7 मई , 2021 

आम आदमी पार्टी (आप) की सीनियर नेता और पंजाब विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष की उप नेता बीबी सरबजीत कौर माणूंके ने आरोप लगाया कि कोरोना महामारी के दौरान कैप्टन अमरिन्दर सिंह के राज में नकली दवाओं का कारोबार चल रहा है। जहां एक तरफ कोविड के इलाज के लिए जरूरी रेमडेसिवीर की नकली दवाएं बेची जा रही हैं, वहीं ही कैफोपरजोन की शीशियां चमकौर साहिब के नजदीक भाखड़ा नहर से मिली हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लम्बे समय से नकली दवाओं के कारोबार करने वालों के खिलाफ आवाज बुलंद करती आ रही है, परन्तु कैप्टन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।
शुक्रवार को पार्टी के मुख्य दफ्तर से जारी एक बयान में विधायिका सरबजीत कौर माणूंके ने कहा कि भाखड़ा नहर से मिली कैफोपरजोन दवा की शीशियों पर केवल सरकारी सप्लाई (आम बेचने के लिए नहीं) के लेबल लगा हुआ है। यह लेबल लगाने वालों का सम्बन्ध हिमाचल प्रदेश के साथ है। इस से पता चलता है कि कोविड की नकली दवाओं का कारोबार अंतरराज्यीय चल रहा है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार का नकली दवाओं का कारोबार करने वालों के खिलाफ कोई ध्यान नहीं है, इस तरह प्रदेश में एक नया दवा माफिया काम कर रहा है। राष्ट्रीय मुसीबत के समय दवा तस्कर केवल नकली दवाएं दस गुणा महंगे बेच कर लोगों की लूट ही नहीं कर रहे बल्कि वह लोगों को मौत के मुंह में डाल रहे हैं। बीबी माणूंके ने कहा कि पंजाब सरकार को हिमाचल प्रदेश की सरकार के साथ मिल कर नकली दवाओं के कारोबार की गहनता से जांच करनी चाहिए और इन मौत के सौदागरों को नकेल कसनी चाहिए।
विधायिका ने कहा कि राष्ट्रीय प्राइस ऑथारिटी ने रेमडेसिवीर की कीमतें तय की हुई हैं, परन्तु यह दवा निर्धारित मूल्य से कई गुणा ज़्यादा मूल्य पर बेची जा रही है। इसी तरह कोविड के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती अन्य दवाएं बहुत ही महंगे मूल्य पर बेची जाती हैं। केंद्र सरकार को चाहिए कि दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए इनकी कीमत निर्धारित करे और निर्धारित मूल्य पर दवाओं की बिक्री का प्रबंध करे।
बीबी माणूंके ने कहा कि पंजाब में हलात यह हैं कि अस्पतालों में कोविड इलाज के लिए जरूरी दवाएं नहीं मिल रही, परन्तु दवा की कालाबाजारी करने वाले दस दस गुणा मूल्य पर दवाएं बेच कर लोगों की आर्थिक लूट कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से अपील की है कि वह दवाओं की हो रही कालाबाजारी को रोकने और दवाओं के साथ सम्बन्धित एजेंसी को दवा माफियों के अंतरराज्यीय जाल को तोडऩे के आदेश जारी करें।