चंडीगढ़ 15 सितम्बर 2021
मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़, के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया जिसमें भारतीय संस्कृति की विविधता में एकता को प्रदर्शित करते हुए विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें लोक गीत और लोक नृत्य प्रमुख रहे। इस कार्यक्रम का एक हिस्सा प्रश्नोत्तरी का भी था जिसमें हिंदी साहित्य से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए। सभी विद्यार्थियों ने इस उत्सव में बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ० निशा भार्गव ने हिंदी विभाग के इस प्रयास की सराहना की और विद्यार्थियों को हिंदी की प्राचीनता से अवगत करवाते हुए उन्हें हिंदी भाषा पढ़ने और बोलने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने हिंदी में उपलब्ध अवसरों से भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया ।
इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ० निशा भार्गव ने हिंदी विभाग के इस प्रयास की सराहना की और विद्यार्थियों को हिंदी की प्राचीनता से अवगत करवाते हुए उन्हें हिंदी भाषा पढ़ने और बोलने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने हिंदी में उपलब्ध अवसरों से भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया ।

English






