एमसीएम ने ऊनी वस्त्र दान अभियान के साथ इंटरनेशनल ह्यूमन सॉलिडैरिटी डे मनाया

इंटरनेशनल ह्यूमन सॉलिडैरिटी डे के उपलक्ष्य में मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय, चंडीगढ़ की एनएसएस इकाइयों और चरित्र निर्माण समिति के संयुक्त प्रयास से वार्षिक ऊनी वस्त्र दान अभियान ‘सौहार्द’ का आयोजन किया गया। शीत ऋतु से जूझ रहे ज़रूरतमंद लोगों को गरमाहट का स्पर्श देने के उद्देश्य से ऊनी वस्त्र दान करने के लिए विद्यार्थियों, कर्मचारियों और संकाय सदस्यों के लिए कॉलेज परिसर में एक बॉक्स रखा गया । इस अभियान को सभी का ज़ोरदार समर्थन मिला और इस प्रकार एकत्र किए गए वस्त्रों को  सेक्टर 38 में रहने वाले ज़रूरतमंद लोगों में वितरित किया गया । 

एनएसएस स्वयंसेवकों ने दानकर्ताओं को इस अभियान के माध्यम से गरिमा और अपनेपन की भावना से परिपूर्ण अनुभव प्रदान किया। वस्त्र प्राप्त करने वाले लोगों की मुसकान इस अभियान की सफलता को प्रमाणित करती है । कॉलेज प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने सामुदायिक दान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि उदारता दिल की भाषा है, जो दयालुता के कार्यों से अभिव्यक्त की जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि दान देने के माध्यम से ही व्यक्ति को परम आनंद की प्राप्ति होती है जो समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव डालने से प्राप्त होता है।