चंडीगढ़, 29 जनवरी 2024
मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय, चंडीगढ़ के चुनावी साक्षरता क्लब द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस बेहद उत्साह से मनाया गया। समारोह की शुरुआत भारत निर्वाचन आयोग के आधिकारिक गीत ‘मैं भारत हूँ, हम भारत के मतदाता हैं’ के साथ हुई। इसके बाद, क्लब ने एक मॉक कैंपेनिंग फेस-ऑफ प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें प्रतिभागियों ने काल्पनिक राजनीतिक व्यक्तित्वों के रूप में प्रस्तुति दी। प्रतिभागियों ने अपनी काल्पनिक पार्टी के नाम, पार्टी प्रतीक और पार्टी घोषणापत्र प्रस्तुत करते हुए अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। क्लब ने कॉलेज परिसर में चुनावी जागरूकता रैली भी आयोजित की। रैली के दौरान विद्यार्थियों की एक टीम ने अपने साथी विद्यार्थियों को वोट देने के अधिकार के बारे में जानकारी प्रदान की ।क्लब के सदस्यों ने “नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर”, “भारत की आवाज़ है भारत का मतदान”, “वोटिंग बैलेट्स आर पावरफुल देन शूटिंग बुलेट्स” जैसे नारे लगाए। विद्यार्थियों ने हस्तनिर्मित सूचनात्मक पोस्टर भी प्रदर्शित किए, जिसमें लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं, विशेष रूप से मतदान के अधिकार के बारे में शिक्षित करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई गई।
कॉलेज प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने विद्यार्थियों को विवेकपूर्ण तरीके से वोट डालने की शक्ति से परिचित करवाते हुए उन्हें इस राष्ट्रीय कर्तव्य को निभाने की सलाह दी। उन्होंने विद्यार्थियों से लोकतांत्रिक परंपराओं की गरिमा बनाए रखने का आग्रह किया ताकि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हों।
मॉक कैम्पेनिंग फेस-ऑफ प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं:
प्रथम स्थान: बीए द्वितीय वर्ष की रिया चतुर्वेदी
द्वितीय स्थान: बीए प्रथम वर्ष की करिका
तृतीय स्थान: बीए द्वितीय वर्ष की सानवी
प्रोत्साहन पुरस्कार : बीए तृतीय वर्ष की सुश्री श्रुति पठानिया को प्रदान किया गया।

English






