मेहरचंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय, चंडीगढ़ में कॉस्मेटोलॉजी और ब्यूटी केयर में ऐड-ऑन कोर्स ने कॉलेज के महिला विकास सेल के सहयोग से सेल्फ ग्रूमिंग पर 4 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस हैंड्स-ऑन वर्कशॉप में सुश्री शालिनी, नेल टेक्नीशियन, श्री रजत, हेयर एक्सपर्ट और कॉलेज की फैकल्टी सुश्री सर्वजीत कौर और सुश्री प्रियंका शर्मा बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुईं। सुश्री शालिनी ने नेल आर्ट पर सत्र लिया और कृत्रिम नाखून कला का प्रदर्शन किया। श्री रजत ने नवीनतम हेयर कट्स और स्टाइलिंग के बारे में बताया और बाद में एक हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। सुश्री सर्वजीत कौर और सुश्री प्रियंका शर्मा ने सत्र में स्वयं को संवारने, त्वचा की देखभाल, बालों की देखभाल आदि की तकनीकों का प्रदर्शन किया। कार्यशाला में 65 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने व्यक्तिगत ग्रूमिंग के माध्यम से विद्यार्थियों में सकारात्मक आत्म छवि बनाने में मददगार इस पहल की सराहना की। उन्होंने कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ग्रूमिंग एक महत्वपूर्ण जीवन कौशल है और करियर के विकास के लिए भी अनिवार्य है।

English






