पद्मश्री जगजीत सिंह दर्दी के सम्मान के लिए करवाए गए विशेष समागम में वित्त मंत्री ने की शिरकत
एस.ए.एस. नगर, 21 मईः
पंजाब के वित्त मंत्री स. हरपाल सिंह चीमा ने शनिवार को रतन प्रोफेशनल कॉलेज सोहाना में दिशा वूमेन वेलफैयर ट्रस्ट की तरफ से सीनियर पत्रकार स. जगजीत सिंह दर्दी, चेयरमैन चढ़दीकला टाईम टीवी और चढ़दीकला ग्रुप ऑफ न्यूज़पेपरज़ को पद्मश्री से सम्मानित करने के लिए करवाए समागम में शिरकत की।
इस मौके पर बोलते हुये हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि समय के साथ समाज बदलता रहता है। इस स्थिति में मीडिया समाज को एक नयी दिशा देने के लिए नेतृत्व करता है, इसीलिए प्रैस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी माना जाता है। उन्होंने कहा कि प्रैस समाज का शीशा है और समाज की वास्तविक तस्वीर पेश करना इसका फ़र्ज़ है। उन्होंने कहा कि मीडिया को समाज के साथ जोड़ कर आम आदमी की आवाज़ बनना चाहिए। हमारे देश में मीडिया ने भी आज़ादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा कि मीडिया ही देश के लोगों की दुर्दशा और बेबसी को दर्शाता है और उनको आज़ादी की लड़ाई के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि मीडिया की भूमिका हमारे समाज में बढ़ रहे अपराधों के मद्देनज़र अधिक समझदारी और लगन के साथ काम करना है।
इस मौके पर मंत्री के साथ मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह, विधायक डेराबसी श्री कुलजीत सिंह रंधावा, विधायक राजपुरा श्रीमती नीना मित्तल और हलका जलालाबाद के विधायक जगदीप कम्बोज़ गोल्डी भी उपस्थित थे।
इस मौके पर सीनियर जर्नलिस्ट श्री जगजीत सिंह दर्दी के जीवन और संघर्ष संबंधी एक डाक्यूमैंटरी भी दिखाई गई। श्री दर्दी ने पत्रकारिता में अपना अनुभव भी साझा किया।
इस अवसर पर दिशा महिला कल्याण ट्रस्ट (पंजीकृत) पंजाब की अध्यक्ष हरदीप कौर विर्क ने दर्शकों का धन्यवाद किया।

English






