सरकार की अनदेखी का शिकार पैरा एथलीट खिलाडिय़ों के साथ मुख्यमंत्री निवास का घेराव करन पहुंचे विधायक मीत हेयर

देश का नाम रौशन करने वाले पैरा एथलीट सरकारी नौकरियों के लिए विधायकों के बेटों से अधिक योग्य-मीत हेयर
ओलंपिक मैडलों की ताक रखने से पहले खिलाडिय़ों के लिए नौकरियां और सुविधाओं का प्रबंध करे सरकार
चंडीगढ़, 24 जून 2021
खेलों के द्वारा विश्व स्तर पर देश का नाम रौशन करने वाले पैरा (दिव्यांग) एथलीट सरकारी नौकरियों के लिए कांग्रेसी विधायकों और नेताओं के बेटों से अधिक योग्य और काबिल हैं। यह ब्यान आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के विधायक और नौजवान विंग के प्रधान गुरमीत सिंह मीत हेयर ने दिए, जो आज सरकार की अनदेखी के शिकार पैरा एथलीट के साथ मुख्यमंत्री के अवास का घेराव करने और अपने अवार्ड वापिस करने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे।
मीत हेयर ने दोष लगाया कि पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार प्रदेश के खिलाडिय़ों की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया, बल्कि तरस के नाम पर धनाड़ कांग्रेसी विधायकों और नेताओं को नौकरियां देकर नवाजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने खिलाडिय़ों के लिए ऐलान तो बहुत किए थे, परन्तु प्रदेश स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक देश के लिए खेल खेलने वाले और तमग़े जीतने वाले खिलाड़ी आज गरीबी में जीवन गुजार रहे हैं। इस सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान अनेकों खिलाडिय़ों को अलग अलग अवार्ड के नाम पर सर्टिफिकेट और सम्मान चिह्न देकर वाह वाह तो जरूर हासिल की, परन्तु मान सम्मान की रकम और बनती नौकरी देने से किनारा कर लिया है। मीत हेयर ने सवाल किया कि अवार्डों के साथ क्या पेट भर जायेगा? सरकार खिलाडिय़ों को नौकरियां क्यों नहीं देती? बल्कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के आदेश पर पुलिस अपने हक मांग रहे खिलाडिय़ों पर जुल्म कर रही है, जिस की निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार को ओलंपिक मैडलों की ताक रखने से पहले खिलाडिय़ों के लिए नौकरियां और सुविधाओं का प्रबंध करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि पैरा एथलीट्स ने सरकार को नौकरियों का वायदा याद करवाने के लिए पिछले साल भी धरना प्रदर्शन किया था और उस समय कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ और मुख्यमंत्री के सलाहकार कैप्टन संधू ने जल्दी ही नौकरियां देने और अवार्डों की राशी देने का भरोसा दिया था। उन्होंने दोष लगाया कि कैप्टन सरकार ने आज तक पैरा एथलीट को न तो अवार्डों की राशी दी है और न ही सरकारी नौकरियां। इसी लिए सब पैरा एथलीट मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के घर के समक्ष हक मांगने आए हैं।
इसके बाद प्रदर्शन कर रहे पैरा एथलीटों और आम आदमी पार्टी के वर्करों के साथ पुलिस ने धक्केशाही की जिस दौरान कई पैरा एथलीटों के को चोट भी लगी। बाद में पैरा एथलीटों और आप नेताओं को गिरफ़्तार करके पुलिस थाने ले गई।
इस मौक़े गोविंदर मित्तल जिला प्रभारी मोहाली, हरमिंदर सिंह ढाहे जिला अध्यक्ष रोपड़, प्रभजोत कौर, अनु बब्बर, सनी सिंह अहलूवालिया, कश्मीर कौर, श्वेता पुरी, स्वर्णजीत कौर बलटाना, अमरदीप कौर, परमिंदर गोल्डी, करमजीत सिंह चौहान, रमेश शर्मा, प्रिंस धालीवाल आदि हाजिर थे।