मोहिंदर भगत द्वारा रक्षा सेवाएं कल्याण विभाग की डायरी और टेबल कैलेंडर–2026 जारी

चंडीगढ़, 3 जनवरी 2025

पंजाब के रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री श्री मोहिंदर भगत ने चंडीगढ़ में विभाग की वर्ष 2026 की डायरी और टेबल कैलेंडर जारी किए।

इस अवसर पर मंत्री श्री भगत ने बताया कि यह डायरी और टेबल कैलेंडर विशेष रूप से पूर्व सैनिकों के परिवारों और उनके आश्रितों को एक ही स्थान पर महत्वपूर्ण जानकारी तथा विभागीय संपर्क विवरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तैयार किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि रक्षा सेवाएं कल्याण विभाग सैनिक समुदाय की सुविधा, भलाई और सम्मान के लिए लगातार प्रभावी पहल कर रहा है।

इस अवसर पर रक्षा सेवाएं कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री जे. एम. बालामुरुगन, निदेशक ब्रिगेडियर भूपिंदर सिंह ढिल्लों (सेवानिवृत्त) तथा ओएसडी कर्नल जरनैल सिंह (सेवानिवृत्त) विशेष रूप से उपस्थित थे।