नामीबियाई चीता शौर्य का निधन

भोपाल, 16 जनवरी 2024

नामीबियाई चीता शौर्य का आज दोपहर निधन हो गया। सुबह करीब 11 बजे ट्रैकिंग टीम ने शौर्य की लड़खड़ाती चाल देखी। वह कमजोर दिखा। इसके बाद उसे ट्रांकविलाज़र से शांत किया गया। इसके बाद उसे होश आया लेकिन जटिलताएँ उत्पन्न हुईं और वह सीपीआर के बावजूद होश में नहीं आ पाया। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।