आपदा प्रबंधन मंत्री और विधायक अपना हल्का बचाने में नाकाम – बलियावाल

ससराली और आसपास के गाँवों की हालत लगातार बिगड़ रही है।
लुधियाना, 23 सितंबर 2025
पंजाब में आई भयानक बाढ़ के चलते जहाँ पहले से ही हालात खराब हैं, वहीं सतलुज की मार झेल रहे हल्का साहनेवाल के गाँव ससराली और दरिया से सटे अन्य गाँवों की स्थिति भी लगातार बिगड़ती जा रही है। पंजाब सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री एवं विधायक हरदीप सिंह मुंडियां अपना हल्का बचाने में नाकाम साबित हुए हैं। यह बात भाजपा पंजाब के प्रवक्ता प्रितपाल सिंह बलियावाल ने कही।
बलियावाल ने कहा कि सतलुज के कारण धुसी बाँध में पड़ी दरारों से हल्का साहनेवाल का भारी नुकसान हो रहा है। पहले भी बाढ़ आने से हल्के की लगभग 450 एकड़ फसल के साथ-साथ ज़मीन भी दरिया में बह चुकी है और हर रोज़ और ज़मीन कट रही है। हल्का निवासियों ने प्रशासन की मदद से नया बाँध बनाने के कई प्रयास किए, परंतु हालात अब भी बेहद खराब हैं। सतलुज दरिया की कटान से लगातार ज़मीन बहती जा रही है। हल्का विधायक और मंत्री इस ओर ध्यान देने के बजाय अपने झूठ पर पर्दा डालने में लगे हुए हैं।
बलियावाल ने कहा कि हल्का निवासियों द्वारा अपने स्तर पर किए जा रहे प्रयास ज़मीनों को बचाने में सफल नहीं हो रहे हैं, क्योंकि ये ज़मीनें कई जगह से कमज़ोर हो चुकी हैं। उन्होंने आगे कहा कि इन बिगड़ते हालात को देखते हुए हल्का निवासियों की माँग है कि उनकी ज़मीनों को बचाने और बाँध को मज़बूत करने का काम किसी विशेष टीम को सौंपा जाए, ताकि हल्का साहनेवाल के साथ-साथ पंजाब के सबसे बड़े शहर लुधियाना को भी डूबने से बचाया जा सके।
इस मौके पर उनके साथ सरपंच करम सिंह ससराली, जसी (सरपंच) गौंसगढ़ सरपंच, करम चंद सरपंच मांगट, पूर्व सरपंच कपूर सिंह, गुरमुख सिंह प्रधान ससराली गुरुद्वारा, सुखविंदर सिंह गौंसगढ़, बुद्ध सिंह तथा अन्य हल्का निवासी उपस्थित थे।