युवाओं के हाथों से किताब छीनकर फिर से पत्थर देना चाहती कांग्रेस और नेकां पार्टी : जी. किशन रेड्डी

G Kishan Reddy(1)
युवाओं के हाथों से किताब छीनकर फिर से पत्थर देना चाहती कांग्रेस और नेकां पार्टी : जी. किशन रेड्डी

जम्मू, सितंबर 20, 2024 

केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री एंव भाजपा के चुनाव  प्रभारी जी. किशन रेड्डी ने कहा हैं कि 2019 से पहले जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में वर्किंग डे 128 दिन हुआ करते थे, जो आज बढ़कर 210 दिन हो गए हैं।  रेड्डी ने अपने एक बयान में कहा कि जम्मू-कश्मीर चुनाव के पहले चरण में जनता ने बड़े उत्साह और जोश के साथ घरों से निकलकर मतदान किया है। जिसके लिए जम्मू कश्मीर की जनता बधाई की पात्र है। धारा 370 हटने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि किश्तवाड में 80.14 प्रतिशत, डोडा में 71.34 प्रतिशत, रामबाण में 70.55 प्रतिशत, कुलगाम में 62.60 प्रतिशत सहित पहले चरण में कुल  61.13 प्रतिशत ऐतिहासिक मतदान हुआ है। इससे कांग्रेस और नेकां ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की भी नींद उड़ गई है।

इसलिए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने धारा 370 पर कांग्रेस और नेकां पार्टी को खुलकर समर्थन दे दिया है और इनका असली चेहरा जनता के सामने आ गया है। रेड्डी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता पूछना चाहती है कि क्या कांग्रेस और नेकां पार्टी पाकिस्तान के इशारे पर चलती है? जनता पूछना चाहती है कि क्या पाकिस्तान के साथ मिलकर कांग्रेस और नेकां पार्टी फिर से जम्मू-कश्मीर में अशान्ति लाना चाहती है? जनता पूछना चाहती है कि क्या ये लोग फिर से हमारे नौजवानों के हाथों में पत्थर देना चाहते हैं? जनता ये भी पूछना चाहती है कि कांग्रेस और नेकां पार्टी का पाकिस्तान से रिश्ता क्या है?

रेड्डी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भी पूछना चाहते हैं कि राहुल गांधी जी और उमर अब्दुल्ला जी बताएं कि आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है ?

किशन रेड्डी ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद एक अमूलचूल परिवर्तन जम्मू-कश्मीर में आया है। यहाँ के युवाओं और छात्रों का जीवन ना सिर्फ बेहतर हुआ है बल्कि मोदी जी ने उनके उज्ज्वल भविष्य को सुरक्षित किया है। 2019 से पहले जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में वर्किंग डे 128 दिन हुआ करते थे, जो आज बढ़कर 210 दिन हो गए हैं। पिछले 10 वर्षों में आईआईटी जम्मू, आईआईएम जम्मू, 51 नए डिग्री कॉलेज जम्मू कश्मीर में खुले हैं। आज जम्मू-कश्मीर में 16,650 छात्रों की प्रवेश क्षमता बढ़ाई गई है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की दिशा में भी जम्मू-कश्मीर में 2 एम्स, 7 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज, 28 बी.एससी नर्सिंग कॉलेज और 19 बीएससी पैरामेडिक कॉलेज का निर्माण हुआ हैं। 800 एमबीबीएस की नई सीटें बढ़ी हैं और 2019 के बाद 297 पीजी सीटें बढ़ाई गई हैं।

किशन रेड्डी ने कहा कि अब यहाँ के छात्रों के हाथों में पत्थर नहीं हैं बल्कि पुस्तक, पैड और पेन दिखाई देता हैं। यहाँ का युवा-छात्र अब लाठी और लड़ाई की दुनिया से दूर होकर लाइब्रेरी की दुनिया में प्रवेश कर चुका है। रेड्डी ने रियासी में भाजपा की चुनाव तैयारी का जायजा भी लिया। बैठक में उत्तराखंड के मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।