संत रविदास के उच्च आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की जरुरत – मुख्यमंत्री

चंडीगढ़, 16 फरवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए  बुधवार को अपने निवास स्थान पर संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए ।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि संत रविदास ने छुआछूत और जातिवाद जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने अपने जीवनकाल में लोगों के बीच भेदभाव को दूर करने का अथक प्रयास किया और हमेशा सदभाव व शांति से रहने की शिक्षा दी है। समाज में उनके अमूल्य विचार आज भी प्रासंगिक हैं। हमें उनके विचारों को आत्मसात करने की जरुरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संत रविदास ने गीतों और दोहों से आम लोगों को सही रास्ता दिखाने और मार्गदर्शन करने का काम किया। आज भी लोग उनके गीतों व दोहों को याद करते हैं, जो जातिवाद व छुआछूत जैसी कुरीतियों पर चोट करते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समाज के सभी लोगों को संत रविदास के उच्च आदर्शों का पालन करने का दृढ़संकल्प लेने का आह्वान किया।

और पढ़ें :- सन्त गुरू रविदास जी महाराज – सामाजिक क्रान्ति के अग्रदूत-हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय-