आपरेशन थेयटर में सफाई के लिए अलग से एक नई मशीन लाई जा रही है जोकि आने वाले एक-दो दिन में उपलब्ध हो जाएगी- अनिल विज
अस्पताल की लैब को अपग्रेड करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री को उनके द्वारा पत्र लिखा गया है ताकि हर मरीज का टेस्ट सुनिश्चित हो सकें- विज
चण्डीगढ, 4 जुलाई 2025
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में सफाई के लिए नई इलेक्ट्रिक मशीनें आ चुकी है जिनसे अस्पताल में दिन में तीन से चार बार सफाई की जाएगी। इसके अलावा, आपरेशन थेयटर में सफाई के लिए अलग से एक नई मशीन लाई जा रही है जोकि आने वाले एक-दो दिन में उपलब्ध हो जाएगी। वहीं, अस्पताल की लैब को अपग्रेड करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री को उनके द्वारा पत्र लिखा गया है ताकि हर मरीज का टेस्ट सुनिश्चित हो सकें।
श्री विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
नई इलेक्ट्रिक मशीनों के आने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खूबसूरत बात है कि अब सिविल अस्पताल में इलैक्ट्रिक र्स्कब मशीनों के साथ सफाई की जाएगी। इस संबंध में उनके द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि इन मशीनों के माध्यम से दिन में तीन से चार बार सफाई होनी चाहिए।
उन्होंने स्मरण करवाते हुए कहा कि जब मैं स्वास्थ्य मंत्री बना था तो उस समय ओपीडी 300 से कम थी, जो अब बढकर 3000 से ज्यादा हो गई है। इसके अलावा, यहां पर रोजाना 1500 टैस्ट अस्पताल की लैब में किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां की लैब को अपग्रेड करने के लिए उनके द्वारा स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा गया है ताकि प्रत्येक मरीज के टेस्ट की रिपोर्ट रोजाना उपलब्ध हो सकें।

English






