अगली शिरोमणी अकाली दल सरकार महत्वपूर्ण बांधों और नदी के तटबंधों पर कंक्रीट बिछाकर  मजबूत करेगी: सरदार सुखबीर सिंह बादल

धुस्सी बांध के दौरे के दौरान ग्रामीण कमेटियों को 4000 लीटर डीजल और वित्तीय सहायता प्रदान की
चंडीगढ़/फिल्लौर/ 21 सितंबर 2025

शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा है कि उनकी पार्टी 2027 में सत्ता में आने के बाद पंजाब से बाढ के खतरे को हमेशा के लिए समाप्त करने के लिए बाढ़ संभावित इलाकों में कंक्रीट के बांध और तटबंध बनाएगी।

इस हलके के धुस्सी बांध पर एकत्र हुए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा,‘‘ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनो ने आपको निराश किया है, वे आपके बांधों को मजबूत करना तो दूर की बात है उनकी देखभाल भी नही कर पांए हैं, जिससे कि पंजाब में बाढ़ का खतरा कई गुणा बढ़ गया है। मैं इस मुददे का समाधान खोजने के लिए प्रतिबद्ध हूं। उन्होने कहा कि महत्वपूर्ण बांधों और नदी तटबंधों पर कंक्रीट बिछाने के अलावा हम घग्गर नदी के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए कंक्रीट तटबंध बनाने की परियोजना के दूसरे भाग को पूरा करेंगें।’’

सरदार बादल के साथ बातचीत करते हुए किसानों ने कहा कि 2023 में आई पिछली बाढ़ के बाद से वे बदहाली में जी रहे हैं, क्योंकि बाढ़ से तबाह हुई सड़कों की अभी तक मरम्मत नही की गई ,और धुस्सी बांध को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए भी कोई कोशिश नही की गई है। उन्होने जोर देकर कहा,‘‘ आम आदमी पार्टी सरकार ने पहले भी हमें छोड़ दिया था और अब भी नजरअंदाज कर रही है।’’

सरदार बादल ने ग्राम कमेटियों को आश्वासन दिया कि वे बांध को मजबूत करने , सड़कों पर मिटटी डालने और किसानों के खेतों से रेत हटाने के लिए 4000 लीटर डीजल उपलब्ध कराएंगें। उन्होने इस काम के लिए ट्रैक्टर और जेसीबी मशीनें भेजने का भी आश्वासन दिया और ग्राम कमेटियों को उसी अवसर पर वित्तीय सहायता प्रदान की

अकाली दल अध्यक्ष के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह खेहरा भी मौजूद थे, तथा बताया कि पार्टी सभी बाढ़ प्रभावित किसानों के पशुओं के लिए मक्के का साइलेज भेज रही है और उन्होने ग्राम कमेटियों से अपनी जरूरतें सरदार बलदेव सिंह खेहरा को बताने का अनुरोध किया। उन्होने कहा कि इसके अलावा एक लाख एकड़ जमीन के लिए किसानों को प्रमाणित गेंहू के बीज वितरित करने का एक व्यापक कार्यक्रम तैयार किया गया है। उन्होने कहा कि शिरोमणी कमेटी ने भी एक लाख एकड़ जमीन के लिए प्रमाणित बीज वितरित करने का निर्णय लिया है।

सरदार बादल ने पंजाब से फसलों की तबाही के मुआवजे को शीघ्र दी जाने की अपील की। उन्होने कहा,‘‘ मुआवजा देने का समय अब है जब किसानों को अगली फसल के लिए अपने खेत तैयार करने के लिए इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।’’ उन्होने कहा कि आप सरकार को किसानों को मुफ्त में डीएपी खाद उपलब्ध कराने के अलावा बचे हुए दो लाख जमीन के लिए प्रमाणित बीज भी वितरित करने चाहिए।