एसआईटी ने निकिता तोमर हत्याकांड मामले में 24 घंटे में मुजरिमों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की

Nikita Tomar Murder Case of Faridabad led to the arrest of the accused within 24 hours of the crime

एसआईटी ने निकिता तोमर हत्याकांड मामले में 24 घंटे में मुजरिमों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की

चण्डीगढ़, 24 मार्च- हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि फरीदाबाद के निकिता तोमर हत्याकांड मामले की त्वरित जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था, जिसने 24 घंटे में मुजरिमों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की और इतना ही नहीं मात्र 11 दिन में  700 पेज का चालान कोर्ट में पेश कर नई मिसाल कायम की। आज पुलिस की इसी कार्रवाई का परिणाम है कि इस मामले का फैसला 5 महिने पूरे होने से भी दो दिन पहले ही आ गया है। उन्होंने कहा कि परिवार वालों का हमने विश्वास दिलाया था कि उनको शीघ्र न्याय दिलाया जाएगा।

         गृहमंत्री ने कहा कि दोषियों ने 26 अक्तुबर 2020 को निकिता को गोली मारी थी, जिसके बाद 27 अक्तुबर को ही हरियाणा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद गठित एसआईटी ने इस मामले पर तेजी से कार्रवाई की है और फास्ट ट्रैक कोर्ट के इस फैसले से लोगों का और अधिक विश्वास बढेगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून को अपने हाथ में लेनेे वाले किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा।