प्रदेश सरकार  खिलाड़ियों को ईनाम व नौकरियां देने में नहीं कर रही है कोई भेदभाव- खेल मंत्री

प्रदेश सरकार है खिलाड़ियों की सच्ची हितैषी

प्रदेश सरकार की ओर से वर्ष 2014-15 से अब तक 16409 खिलाड़ियों को 641.08 करोड़ रुपये के दिए जा चुके हैं नकद ईनाम, सरकार ने 203 खिलाड़ियों की दी है नौकरी

चंडीगढ़, 27 अगस्त 2025

हरियाणा के खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा राज्य के ओलम्पिक पैरालम्पिक, एशियन / पैरा एशियन गेम्स और कई अन्य चैम्पियनशिप एवं गेम्स में पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों को नकद ईनाम तथा सरकारी नौकरियां देने में सरकार ‌द्वारा कोई भी भेदभाव और वादाखिलाफी नहीं की जा रही है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हमेशा से ही खिलाडियों की हितैषी रही है। हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के ओलम्पिक / पैरालम्पिक, एशियन / पैरा एशियन गेम्स और कई अन्य चैम्पियनशिप एवं गेम्स में पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों को समय-समय जारी नकद पुरस्कार नीतियों अनुसार नकद ईनाम प्रदान किया जा रहा है।

खेल मंत्री आज विधानसभा सत्र के दौरान सदन में कुछ सदस्यों द्वारा लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का दवाब दे रहे थे।

श्री गौरव गौतम ने बताया कि वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने व प्रतिभागिता करने वाले प्रदेश के खिलाडियों को दिनांक 01.04.2017 से प्रभावी हरियाणा सरकार की नकद ईनाम अधिसूचना के तहत नकद पुरस्कार प्रदान किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताय़ा कि वर्ष 2014-15 से अब तक 16409 खिलाड़ियों को 641.08 करोड़ रुपये के नकद ईनाम प्रदान किए जा चुके हैं। खिलाड़ी सरकारी नौकरी हेतू कभी भी अपना आवेदन पत्र खेल विभाग के निदेशालय, पंचकूला में जमा करा सकते हैं।

खेल मंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2013-14 से अभी तक 231 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी आफर की गई है, जिसमें से कुल 203 खिलाड़ियों द्वारा नौकरी ज्वाइन की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार में ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर खिलाड़ी को 5 करोड़, सिल्वर जीतने पर 3 करोड़ और कांस्य पदक जीतने पर 2 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाता था और ओलंपिक में भागीदारी करने पर खिलाड़ी को 11 लाख रुपये दिए जाते थे,

जबकि भाजपा की मौजूदा सरकार में ओलंपिक में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने पर खिलाड़ी को क्रमशः 6,4 व ढाई करोड़ रुपये का इनाम दिया जाता है और ओलंपिक में भागीदारी करने वाले खिलाड़ी को 15 लाख रुपये दिए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि तत्कालीन कांग्रेस की सरकार में एशियम गेम्स में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 2 करोड़ व 1 करोड़ व 50 लाख, भागीदारी करने पर 5 लाख रुपये दिए जाते थे, जबकि मौजूदा भाजपा की सरकार में एशियन गेम्स में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को 3 करोड़ व 1.50 करोड़ व 75 लाख रुपये और भागीदारी करने वाले खिलाड़ी को साढ़े सात लाख रुपये दिए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा व मान-सम्मान देने के लिए सरकार समर्पित है।