अब सिर्फ सर्दियों में ही नहीं अन्य मौसमों भी चुकंदर का स्वाद लेना होगामुमकिन। चुकंदर हमारी शरीर व त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है इसकाइस्तेमाल फेस पैक, मस्क, जूस, ड्रिंक्स वा अन्य सलाद के रूप में कियाजाता है !
पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के फूड व न्यूट्रीशन डिपार्टमेंट ने चुकुंदर कापाउडर तैयार किया है हर मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है । यहपाउडर पूर्ण रुप से प्राकृतिक है ।
चुकंदर का उपयोग
पाउडर बनाने के बाद इस पाउडर की प्रोसेसिंग की जाती है ताकि ये साल भरखराब ना हो। ये पूरी तरह से शुद्ध व प्राकृतिक है । इसलिए ये हमारे स्वास्थ्यके लिए बाज़ार में मिलने वाली केमिकली प्रोसेस्ड पाउडर से बेहतर है।यह पाउडर आप घर बैठे बैठे भी तैयार कर सकतें है। चुकंदर में रस ज़्यादाहोने की वज़ह से इसके खराब होने के आसार ज़्यादा रहते है ।
घर पर कैसे तैयार किया जा सकता है ये पाउडर

English






