चंडीगढ़, 28 जनवरी:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की हिदायतों पर वित्त विभाग ने स्थानीय निकाय विभाग की ग्रांटों, स्कूल शिक्षा के फंडों, पोस्ट मैट्रिक वज़ीफ़ा स्कीम के अंतर्गत फंड और मोहाली में उद्योगों की पूँजीगत सब्सिडी के लिए 431.74 करोड़ रुपए जारी किये हैं।
यह खुलासा करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि 431.74 करोड़ रुपए में से 290.82 करोड़ रुपए स्थानीय निकाय विभाग को 14वें वित्त कमीशन अधीन ग्रांटों के तौर पर जारी किये गए हैं। इसी तरह 84.19 करोड़ रुपए स्कूल शिक्षा विभाग को विकास और बुनियादी ढांचागत कार्यों के लिए जारी किये गए हैं जिनमें सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत 49.78 करोड़ रुपए, स्मार्ट स्कूलों के लिए 17.78 करोड़ रुपए के अलावा नाबार्ड के अंतर्गत विभाग के अन्य विभिन्न विकास प्रोजेक्टों के लिए 16.63 करोड़ रुपए शामिल हैं।
इसी तरह सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण और अल्पसंख्यक विभाग को पोस्ट मैट्रिक वज़ीफ़ा स्कीम के अंतर्गत 55 करोड़ रुपए जारी किये गए हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने पहले हुक्मों को दोहराते हुए समूह विभाग को फ़ाल्तू खर्चे घटाने और अन्य संसाधन जुटाने के लिए कहा ताकि राज्य की वित्तीय स्थिति को और अधिक स्थिर बनाया जा सके।

English






