चंडीगढ़, 11 अगस्त:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के आदेशों पर मंगलवार को गृह विभाग ने जन्माष्टमी के अवसर पर 12 और 13 अगस्त की रात राज्य भर में कफ्र्यू में ढील देने का फ़ैसला किया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता के अनुसार यह आंशिक ढील सिफऱ् एक रात के लिए होगी। जालंधर, लुधियाना और पटियाला को छोड़ कर पूरे पंजाब में रात 11 बजे से प्रात:काल 5 बजे तक रात का कफ्र्यू लगाया हुआ है और कोविड के बढ़ते मामलों को देखते पिछले हफ्ते से उक्त तीन शहरों में कफ्र्यू का समय रात 9 बजे से ही शुरू हो जाता है।
प्रवक्ता ने कहा कि जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर अब बुधवार और गुरूवार की रात आधी रात 1 बजे से प्रात:काल 5 बजे तक कफ्र्यू रहेगा।
विशेष मुख्य सचिव (गृह) सतीश चंद्रा ने इस सम्बन्धी विस्तार में दिशा-निर्देश जारी करते हुये सभी जि़ला मैजिस्ट्रेटों को इस अनुसार आदेश जारी करने के लिए कहा है।

English






