स्कूल के ऑनलाइन पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता 13 अगस्त को

education minister punjab
चंडीगढ़, 12 अगस्त:
पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला के नेतृत्व में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लगातार नवीन पहलकदमियां की जा रही हैं। इसी के अधीन अब विभाग द्वारा 6वीं से 8वीं कक्षा के पेंटिंग मुकाबले और 9वीं से 12वीं कक्षा की निबंध प्रतियोगिता करवाने का फ़ैसला लिया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह मुकाबले 13 अगस्त को ‘गन्दगी मुक्त मेरा भारत’ मुहिम के अधीन करवाए जा रहे हैं। कोविड-19 के मद्देनजऱ यह सभी मुकाबले ऑनलाइन होंगे। प्रवक्ता के अनुसार पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताओं में पहली तीन ऐंटरियों की जानकारी राज्य कार्यालय को भेजने के लिए जि़ला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सबसे बढिय़ा तीन पेंटिंग और तीन निबंध भी हैड ऑफिस को भेजने के लिए कहा गया है।