स्वस्थ महिला ही भविष्य में बढ़ सकती है आगे- एडीपीआर वर्षा खांगवाल

Varsha Khangwal
Only healthy women can progress in future- ADIPR Varsha Khangwal

चंडीगढ़, 13 मार्च 2022

सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खांगवाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण तभी संभव है, जब महिलाएं स्वस्थ हों। स्वस्थ महिला ही भविष्य में आगे बढ़ सकती है और अपने परिवार की उन्नति के लिए कार्य कर सकती है। श्रीमती वर्षा खांगवाल रविवार को करनाल के घरौंडा खंड के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व कैमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कुमुदिनी संस्कृति फाउंडेशन की ओर से महिलाओं व किशोरियों के लिए आयोजित हैल्थ एण्ड हाईजीन जागरूकता अभियान में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं ।

और पढ़ें :-योग को सार्वजनिक जीवन का अंग बनाए समाज का हर वर्ग- मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि किशोरियों और महिलाओं में होने वाली मासिक धर्म एक सामान्य प्रक्रिया है, जिससे हर महिला को गुजरना पड़ता है। लेकिन शुरूआत में कम उम्र की लड़कियां जब इस दौर से गुजरती हैं तो बताने में हिचक महसूस करती हैं। बच्चियों की माताओं को यह बात समझनी चाहिए कि वे अपने बेटियों के साथ इस विषय पर बात करें तथा उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाएं। इस विषय पर बेटियों के हर सवाल का उचित जवाब दें। बेटियां भी इस संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर खुलकर अपनी माता से बात करें और जरूरत पड़ने पर चिकित्सक से परामर्श लें। उन्होंने कहा कि बेटियों को अपने स्वास्थ्य व शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने महिला अध्यापकों का भी आह्वान किया कि बढ़ती उम्र की छात्राओं से इस विषय पर बात करें और उनका मार्गदर्शन करें।