भिखी नहर में मिले गऊमाता के शत-विशत अंग मामले की सीबीआई जांच हो : स्वामी कृष्णा आनंद

Punjab Gau sewak led by its Rashtriya Adhyaksh Gau Sewa Mission Swami Krishnanand ji Maharaj, coming out of Governor House after submitting memorandum demanding CBI inquiry order for mutilated parts of cows' bodies found in Bhikhi canal.
कैप्टन सरकार के इशारे पर पंजाब पुलिस नहीं कर रही संभावित दोषियों पर कार्रवाई: स्वामी कृष्णा आनंद
चंडीगढ, 6 अप्रैल: गऊ सेवा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी कृष्णा आनंद के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर को मानसा जिले के भिखी कस्बे की नहर में गऊमाता के शत-विशत अंग मिलने के उपरांत पंजाब पुलिस के ढीले-ढाले रवैये से अवगत करवाया।

mutilated parts of cows' bodies found in Bhikhi canal of district Mansa

mutilated parts of cows’ bodies found in Bhikhi canal of district Mansa

उन्होंने राज्यपाल को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बीती 16 मार्च को मानसा जिले के भिखी कस्बे की नहर में गऊमाता के शत-विशत अंग तैरते हुए पाए गए, गऊ सेवक समीर छाबड़ा ने पंजाब पुलिस को सूचित कर वहां पर बुलाया, नहर से बाहर निकाल पोस्टमार्टम करवाने उपरांत थाना भिखी में काऊ सलाटर एक्ट 1955 के तहत पर्चा दर्ज करवाया।
स्वामी कृष्णा आनंद जी ने कहा कि बहुत दुख की बात है कि 16 मार्च से अब तक पंजाब पुलिस द्वारा कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। बार-बार पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन दोनों से बात हुई, पर अभी तक जरूरी बनती तफ्तीश भी नहीं की गई तथा इस मामले के 20 दिन गुजरने के बाद भी कोई पुख्ता कार्रवाई व गिरफ्तारी नहीं हुई।
भिखी नहर में मिले गऊमाता के शत-विशत अंग मामले की सीबीआई जांच हो : स्वामी कृष्णा आनंदप्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल पंजाब को गुहार लगाई कि जो पंजाब की कांग्रेस सरकार कई सौ करोड़ रुपए का गऊमाता के नाम पर काऊ सैस इक्टठा कर, गऊमाता की सेवा में लगाने की बजाए खा गई है, उस सरकार की पुलिस से रत्ती भर भी न्याय की उम्मीद नहीं है। मानसा व उसके आसपास के जिलों में यह आम राय बन रही है कि यह नहर जिस शहर से आती है, पंजाब पुलिस पंजाब की कांग्रेस सरकार के इशारों पर वहां के संभावित दोषियों को बचाना चाहती है और उन दोषियों को पंजाब कांग्रेस के बड़े नेताओं का संरक्षण प्राप्त है।
स्वामी जी के नेतृत्व में गऊ प्रेमियों के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय राज्यपाल को अपील की कि गऊमाता को न्याय दिलवाने के लिए इस केस की जांच सीबीआई से करवाई जाए।
प्रतिनिधि मंडल में महाराज कृष्णा आनंद जी के साथ सनातन धर्म सभा जिला मानसा के पूर्व अध्यक्ष समीर छाबड़ा, गऊसेवा मिशन के प्रचारक अतुल कृष्ण शास्त्री जी महाराज, गऊसेवा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव चुघ, जिला मानसा गऊसेवा सैल के राबिन कुमार व जोशी फाऊंडेशन के चेयरमैन व पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत जोशी शामिल थे।